Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के लिए प्लेटफॉर्म बनाएगी सरकार

सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के लिए प्लेटफॉर्म बनाएगी सरकार

सरकार एक यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी फोरम बनाने पर विचार कर रही है। इसके जरिए सभी सरकारी लाभ स्थानांतरित किए जाएंगे। इलाज कराने की सुविधा भी होगी शामिल।

Dharmender Chaudhary
Published : Apr 21, 2016 09:54 am IST, Updated : Apr 21, 2016 09:54 am IST
सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के लिए प्लेटफॉर्म बनाएगी सरकार, इलाज कराने की सुविधा भी होगी शामिल- India TV Paisa
सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के लिए प्लेटफॉर्म बनाएगी सरकार, इलाज कराने की सुविधा भी होगी शामिल

नई दिल्ली। सरकार एक यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार कर रही है। इसके जरिए सभी सरकारी लाभ स्थानांतरित किए जाएंगे। इनमें गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों के लिए कैशलेस अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने की सुविधा भी शामिल है। सभी नागरिकों को इस सामाजिक सुरक्षा प्लेटफॉर्म तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए सरकार डाकघरों और बैंक मित्रों के जरिए कवरेज बनाने का प्रयास कर रही है।

वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने दसवें सिविल सर्विसेज दिवस पर कहा, एक बार सामाजिक सुरक्षा प्लेटफॉर्म बनने और सभी नागरिकों तक इसकी पहुंच उपलब्ध कराने के बाद हम इस पर अन्य उत्पाद भी डालना शुरू करेंगे। इसमें सबसे पहले वह उत्पाद डाला जाएगा जिसकी घोषणा बजट में की गई है। यह बीपीएल परिवारों के लिए एक लाख रुपए तक का अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने का कवरेज है।

सिन्हा ने कहा, आप ऐसी स्थिति की कल्पना कर सकते हैं जिनसे एक गरीब व्यक्ति किसी प्रमाणीकृत अस्पताल जाता है, जहां यह पता लगाया जाता है। उसको किस तरह के इलाज की जरूरत है, तब उसकी पहचान के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है और उसके बाद वह कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते है। इसमें उसको अपनी बचत का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता। हम कुछ इसी तरह का प्लेटफार्म बनाना चाहते हैं। यह जनधन योजना के जरिये हो रहा है जो इन सभी की शुरुआत का आधार है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement