Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में गिरावट, कुछ सेक्टर में तेज रिकवरी के संकेत: CEA

लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में गिरावट, कुछ सेक्टर में तेज रिकवरी के संकेत: CEA

जुलाई में रेलवे के जरिए मालढुलाई पिछले साल के 95 फीसदी स्तर तक पहुंच गई है। वहीं अगस्त के 26 दिनों में इसमें पिछले साल के मुकाबले बढ़त दर्ज हुई है। वहीं बिजली की खपत पिछले स्तरों के करीब पहुंच गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 31, 2020 23:15 IST
मुख्य आर्थिक सलाहकार...- India TV Paisa
Photo:FILE

मुख्य आर्थिक सलाहकार के मुताबिक लॉकडाउन की सख्ती से जीडीपी पर असर

नई दिल्ली। पहली तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में आई तेज गिरावट के लिए कठोरता से लागू किया गया लॉकडाउन मुख्य वजह है। आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम ने ये बात कही। उनके मुताबिक कुछ सेक्टर में तेज रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं, और अनुमान है कि दूसरी और तीसरी तिमाही से अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। उन्होने कहा कि रेलवे के जरिए माल लाने ले जाने में रिकवरी और बिजली की खपत में सुधार से उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन सुधरने लगा है।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि लॉकडाउन की सख्ती और उसके समय को देखते हुए अर्थव्यवस्था में ये गिरावट अप्रत्याशित नहीं थी। खास बात ये है कि अनलॉक के साथ ही अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। जुलाई में रेलवे के जरिए मालढुलाई पिछले साल के 95 फीसदी स्तर तक पहुंच गई है। वहीं अगस्त के 26 दिनों में इसमें पिछले साल के मुकाबले बढ़त दर्ज हुई है। वहीं बिजली की खपत पिछले स्तरों के करीब पहुंच गई है। इससे संकेत है कि अर्थव्यवस्था एक बार फिर अपने स्तरों की तरफ लौट रही है। वहीं तिमाही के दौरान एग्री सेक्टर में 3.4 फीसदी की ग्रोथ भी एक बेहतर संकेत है।

आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल की इसी तिमाही में अर्थव्यवस्था 5.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी।  आंकड़ों के मुताबिक कृषि क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में तेज गिरावट दर्ज हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement