Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पहली तिमाही में 9% गिरी हांगकांग की अर्थव्यवस्था, 1974 के बाद सबसे खराब प्रदर्शन

पहली तिमाही में 9% गिरी हांगकांग की अर्थव्यवस्था, 1974 के बाद सबसे खराब प्रदर्शन

सेवाओं के निर्यात में 38% की और उपभोक्ता खर्च में 10.2% की गिरावट दर्ज

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: May 04, 2020 18:37 IST
Hong Kong economy- India TV Paisa

Hong Kong economy

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण हांगकांग की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की गिरावट आयी। यह किसी भी तिमाही में हांगकांग का 1974 के बाद का सबसे खराब प्रदर्शन है। हांगकांग की सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले साल जून से शुरू हुए लोकतंत्र-समर्थक विरोध प्रदर्शनों तथा छिटपुट पर्यटन व सुस्त वैश्विक व्यापार के कारण अर्थव्यवस्था पहले से ही प्रभावित चल रही थी।

आंकड़ों के अनुसार, तिमाही में निर्यात 9.7 प्रतिशत गिर गया। इस दौरान सेवाओं के निर्यात में 37.8 प्रतिशत की और उपभोक्ता खर्च में 10.2 प्रतिशत की गिरावट आयी। आईएनजी के आईरिस पैंग ने कहा कि भले ही वायरस के मामले कम हो रहे हों, लेकिन व्यापार तनाव फिर से गर्म हो रहा है और विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो रहे हैं। उन्होंने एक रिपोर्ट एक लंबी मंदी की आशंका जताई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement