Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI बैंक पर पड़ी NPA की मार, Q2 में शुद्ध मुनाफा 30% घटकर रह गया 2,071 करोड़ रुपए

ICICI बैंक पर पड़ी NPA की मार, Q2 में शुद्ध मुनाफा 30% घटकर रह गया 2,071 करोड़ रुपए

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 30 प्रतिशत गिरकर 2,071.38 करोड़ रुपए रह गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 27, 2017 19:19 IST
ICICI बैंक पर पड़ी NPA की मार, Q2 में शुद्ध मुनाफा 30% घटकर रह गया 2,071 करोड़ रुपए- India TV Paisa
ICICI बैंक पर पड़ी NPA की मार, Q2 में शुद्ध मुनाफा 30% घटकर रह गया 2,071 करोड़ रुपए

मुंबई। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 30 प्रतिशत गिरकर 2,071.38 करोड़ रुपए रह गया। बैंक के मुनाफे में इस गिरावट का कारण फंसे हुए कर्ज (NPA) में वृद्धि होना है। पिछले वित्‍त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक मुनाफा 2,979 करोड़ रुपए था।

ICICI बैंक ने बयान में कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 30,191 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 32,435 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही के लिए बैंक का एकल लाभ 34 प्रतिशत गिरकर 2,058 रुपए रह गया है। पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,102 करोड़ रुपए रहा था।

इसी तरह बैंक की कुल एकल आय 22,756 करोड़ रुपए से गिरकर 18,763 करोड़ रुपए रह गई। बैंक की ब्याज से होने वाली कुल आय इस दौरान नौ प्रतिशत बढ़कर 5,709 करोड़ रुपए रही, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कुल ब्याज आय 5,253 करोड़ रुपए थी। आईसीआईसीआई बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां पिछले साल 6.12 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 7.87 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह कुल एनपीए पिछले वित्‍त वर्ष के 3.21 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 4.43 प्रतिशत हो गया है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक को 72 करोड़ रुपए का लाभ 

जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 71.6 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 602.40 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षा अवधि में उसकी कुल आय घटकर 1,771.46 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,816.67 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement