Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे अपने बेड़े में जोड़ेगी 40,000 यात्री कोच, आधुनिक शौचालय और सुविधाओं से होंगे लैस

रेलवे अपने बेड़े में जोड़ेगी 40,000 यात्री कोच, आधुनिक शौचालय और सुविधाओं से होंगे लैस

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आने वाले समय में नई साज-सज्जा और उन्नत सुविधा वाले करीब 40,000 कोच अपने बेड़े में जोड़ेगी।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: June 12, 2017 15:58 IST
रेलवे अपने बेड़े में जोड़ेगी 40,000 यात्री कोच, आधुनिक शौचालय और सुविधाओं से होंगे लैस- India TV Paisa
रेलवे अपने बेड़े में जोड़ेगी 40,000 यात्री कोच, आधुनिक शौचालय और सुविधाओं से होंगे लैस

नई दिल्ली भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आने वाले समय में नई साज-सज्जा और उन्नत सुविधा वाले करीब 40,000 कोच अपने बेड़े में जोड़ेगी। इस काम पर 8,000 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। साथ ही रेलवे के मौजूदा कोचों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा। इनमें मजबूत कपलर लगाए जायेंगे ताकि दुर्घटना के समय बोगियों के पलटने का खतरा कम हो। योजना के मुताबिक इन डिब्बों की साज-सज्जा और इनमें बैठने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा और शौचालय भी आधुनिक तरीके के होंगे। इस काम पर प्रति कोच 30 लाख रुपए तक का खर्च आयेगा। अगले पांच साल में यह काम पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Flipkart पर आज से शुरू हुई ‘ग्रैंड गैजेट सेल’, सस्‍ते में मिल रहे हैं स्‍मार्टफोन, लैपटॉप सहित ये प्रोडक्‍ट

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 2023 तक रेलवे में 40,000 नई सुविधाओं वाले डिब्बों को शामिल कर दिया जाएगा। चालू वित्‍त वर्ष के दौरान ऐसे 1,000 डिब्बे जोड़े जाएंगे। अगले वित्‍त वर्ष में यह संख्या बढ़कर 3,000 तक पहुंच जाएगी और उसके बाद अगले वित्‍त वर्ष में यह संख्या 5,500 तक पहुंच जाएगी। अधिकारी ने बताया कि 2018-19 से लेकर 2022-23 के दौरान रेलवे सालाना आधुनिक सुविधाओं वाले 15,000 नए डिब्बों का विनिर्माण करने लगेगी। रेलवे इसके साथ ही सभी परंपरागत डिब्बों को सेंटर बफलर कपलर की सुरक्षा सुविधा से लैस करने का भी विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें : अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं घर के किराये का भुगतान, मामूली शुल्‍क पर इन बैंकों ने शुरू की सुविधा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement