Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Air India एक्सप्रेस को खरीदना चाहती है Indigo, एविएशन मंत्रालय को लिखा पत्र

Air India एक्सप्रेस को खरीदना चाहती है Indigo, एविएशन मंत्रालय को लिखा पत्र

Indigo ने Air India की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अधिग्रहण में रुचि दिखाते हुए मंत्रालय को पत्र लिखकर इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने की इच्छा जताई है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: June 30, 2017 14:48 IST
Air India एक्सप्रेस को खरीदना चाहती है Indigo, एविएशन मंत्रालय को लिखा पत्र- India TV Paisa
Air India एक्सप्रेस को खरीदना चाहती है Indigo, एविएशन मंत्रालय को लिखा पत्र

नई दिल्ली। एयरलाइंस बाजार में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने एयर इंडिया (Air India) की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अधिग्रहण में रुचि दिखाते हुए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन व इसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने की इच्छा जतायी है। यह भी पढ़े: Spicy Summer Sale: स्पाइसजेट की समर सेल शुरू, सिर्फ 799 रुपए में कीजिए हवाई सफर

इंडिगो ने लिखा पत्र

इंडिगो ने एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अधिग्रहण में रुचि दिखाते हुए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा है। कंपनी ने एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन व इसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने में रुचि है। पत्र में उसने कहा है कि अगर यह संभव नहीं होता है तो वह एयर इंडिया के घरेलू परिचालन सहित समूचे परिचालन को खरीदना चाहेगी। नागर विमानन मंत्रालय को यह पत्र मंत्रिमंडल के एयर इंडिया के विनिवेश के फैसले के बाद भेजा गया है।यह भी पढ़े: लीज पर विमान की आपूर्ति करने वालों को जांच में जानकारी उपलब्ध कराने के नियम बनाए जाएं: AAIB

11 साल से लगातार प्रॉफिट में है इंडिगो
अगस्त 2006 में अस्तित्व में आयी इंडिगो लाभ में है और उसने सबसे अधिक 450 विमानों का आर्डर दे रखा है। इसकी आपूर्त िआने वाले साल में होने की उम्मीद है। इंटरग्लोब एविएशन द्वारा संचालित एयरलाइंस घरेलू और विदेशी गंतव्यों के लिये रोजाना 900 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है। यह भी पढ़े: Air India में 51 फीसदी हिस्सा बेचने की तैयारी, सरकार इसलिए उठा रही है ये कदम

इंडिगो की है बड़ी विस्तार योजना
गुड़गांव स्थित कंपनी इंडिगो ने 1.3 अरब डालर के 50 एटीआर टर्बो-प्रोप विामनों की खरीद की योजना की घोषणा की है। कंपनी ने क्षेत्रीय विमानन बाजार में संभावित उच्च वृद्धि को देखते हुए यह ऑर्डर दिया है। कंपनी अब एयर इंडिया के उड़ान परिचालन को खरीदने में रूचि दिखाकर सुर्खयिों में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement