Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निजी सूचनाओं की गोपनीयता पर श्रीकृष्ण समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, सरकार बनाएगी आदर्श सूचना संरक्षण कानून

निजी सूचनाओं की गोपनीयता पर श्रीकृष्ण समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, सरकार बनाएगी आदर्श सूचना संरक्षण कानून

सूचनाओं की गोपनीयता के संरक्षण के संबंध में रूपरेखा तैयार कर रही उच्च स्तरीय समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने निजी जानकारियों की सुरक्षा, सूचनाओं की प्रोसेसिंग का दायित्व, लोगों के अधिकार तथा उल्लंघन पर जुर्माना आदि के बारे में सुझाव दिए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 28, 2018 01:22 pm IST, Updated : Jul 28, 2018 01:22 pm IST
Personal Data Protection Bill- India TV Paisa

Personal Data Protection Bill

नई दिल्ली। सूचनाओं की गोपनीयता के संरक्षण के संबंध में रूपरेखा तैयार कर रही उच्च स्तरीय समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने निजी जानकारियों की सुरक्षा, सूचनाओं की प्रोसेसिंग का दायित्व, लोगों के अधिकार तथा उल्लंघन पर जुर्माना आदि के बारे में सुझाव दिए हैं। न्यायमूर्ति बीएन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता वाली समिति ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रवि शंकर प्रसाद को रिपोर्ट सौंपी। संवेदनशील और विवादास्पद प्रकृति के इस काम को काफी विचार-विमर्श के साथ पूरा करने में एक साल लगे।

प्रसाद ने कहा कि यह एक बड़ महत्वपूर्ण कानून है। हम इस पर विस्तृत संसदीय विचार विमर्श कराना चाहेंगे। हम चाहते हैं कि भारतीय सूचना संरक्षण कानून वैश्विक स्तर पर आदर्श बने जो सुरक्षा, निजता एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाला हो।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को मंत्रालयों के बीच परामर्श तथा मंत्रिमंडल एवं संसद की मंजूरी की प्रक्रिया से गुजरना होगा। न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण ने कहा कि निजता का विषय एक ज्वलंत मुद्दा हो गया है और इस कारण इसे संरक्षित रखने की कोशिश हर कीमत पर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के तीन पहलू हैं - नागरिक, राज्य और उद्योग।

उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट पहला कदम है। प्रौद्योगिकी में बदलाव होने से उसके साथ कानूनों को उसके अनुकूल बनाए रखना जरूरी हो गया है। सरकार ने निजी जानकारियों की सुरक्षा के नियम कायदे पर सुझाव देने के लिए जुलाई 2017 में 10 सदस्यीय समिति गठित की थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement