Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के ज्‍यादातर कर्मचारी अपने सैलरी स्‍ट्रक्‍चर से हैं असंतुष्‍ट, सर्वे में हुआ खुलासा

देश के ज्‍यादातर कर्मचारी अपने सैलरी स्‍ट्रक्‍चर से हैं असंतुष्‍ट, सर्वे में हुआ खुलासा

विजडमजॉब्स डॉट कॉम की सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक देश में ज्‍यादातर कर्मचारी अपने सैलरी स्‍ट्रक्‍चर से असंतुष्ट है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: April 13, 2017 14:38 IST
देश के ज्‍यादातर कर्मचारी अपने सैलरी स्‍ट्रक्‍चर से हैं असंतुष्‍ट, सर्वे में हुआ खुलासा- India TV Paisa
देश के ज्‍यादातर कर्मचारी अपने सैलरी स्‍ट्रक्‍चर से हैं असंतुष्‍ट, सर्वे में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। भारत की ऑनलाइन रिक्र्यूटमेंट तथा कैरियर सॉल्यूशन पोर्टल – विजडमजॉब्स डॉट कॉम की सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक देश में ज्‍यादातर कर्मचारी अपने सैलरी स्‍ट्रक्‍चर से असंतुष्ट है। विजडमजॉब्स ने एम्प्लॉई सैटिस्फैक्शन ऑन देयर सैलरी स्ट्रक्चर (अपने वेतन संरचना पर कर्मचारियों की संतुष्टि) पर हैदराबाद, मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलूरू तथा पुणे में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह बात कही है।

यह भी पढ़ें :रिलायंस जियो नेटवर्क पर Google Pixel और Pixel XL स्‍मार्टफोन को जल्‍द मिलेगी वाई-फाई कॉलिंग सुविधा

इस सर्वेक्षण में देश के 10 क्षेत्रों-आईटी, टेलिकॉम, रिटेल, शिक्षा, मीडिया तथा एंटरटेनमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर तथा लॉजिस्टिक्स को कवर किया गया। यह रिपोर्ट कर्मचारियों के अपने वेतन संरचना से संतुष्टि के स्तर पर प्रकाश डालती है। सर्वेक्षण में शामिल 70 प्रतिशत असंतुष्ट जवाब देने वालों ने कहा कि उनकी आमदनी बाजार मानकों के अनुरूप नहीं है। केवल 30 प्रतिशत ही मातृत्व तथा पितृत्व लाभों से संतुष्ट हैं। 60 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि गैर-आर्थिक लाभ भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितनी कि उच्च आय।

यह भी पढ़ें :  HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

विजडमजॉब्स डॉट कॉम के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कोल्ला ने कहा कि देश के अधिकांश संस्‍थानों में कर्मचारियों की सबसे बड़ी संख्या मिलेनियल्स की है। हम देख रहे हैं कि जेनरेशन जेड कर्मचारियों, अर्थात जो 21 से 25 के आयु वर्ग में हैं, की संख्या भी हर वर्ष बढ़ती जा रही है। इस वर्ग की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनियां इस युवा कार्यबल की सोच के अनुसार अपनी वेतन संरचनाओं को पुनर्गठित कर रही है, जिससे ये इनकी अपेक्षाओं से मेल खाएं।

कोल्ला ने कहा कि,

इसके अलावा हम यह भी देखते हैं कि अपनी जॉब ऑफर को अधिक आकर्षक बनाने के लिये कंपनियां नई-नई सुविधाएं तथा भत्ते भी ऑफर कर रही हैं।

सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 53 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वेतन संरचना का स्थाई या मूल अवयव उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण है जबकि 42 प्रतिशत ने कहा कि उनके लिए परिवर्तनीय आय अधिक महत्वपूर्ण है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement