Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वेतन बढ़ने पर नौकरी बदलने को तैयार हैं युवा, 25 से 34 साल के लोग रहते हैं हमेशा तैयार

वेतन बढ़ने पर नौकरी बदलने को तैयार हैं युवा, 25 से 34 साल के लोग रहते हैं हमेशा तैयार

भारत में अस्सी और नब्बे के दशक में पैदा हुआ श्रमबल वेतन बढ़ने पर नौकरी बदलने को तैयार है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 से 34 साल का युवा (मिलेनियल) वेतन बढ़ने पर नौकरी बदलने पर विचार को तैयार रहता है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 01, 2018 19:07 IST
salary- India TV Paisa

salary

 

नई दिल्‍ली। भारत में अस्सी और नब्बे के दशक में पैदा हुआ श्रमबल वेतन बढ़ने पर नौकरी बदलने को तैयार है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 से 34 साल का युवा (मिलेनियल) वेतन बढ़ने पर नौकरी बदलने पर विचार को तैयार रहता है। 

वैश्विक रोजगार साइट इंडीड के सर्वे के अनुसार 80 प्रतिशत मिलेनियल श्रमबल वेतन बढ़ोतरी के लिए नौकरी बदलने को तैयार है। हालांकि, इनमें से काफी लोगों का कहना था कि वेतनवृद्धि के बजाये वे वैकल्पिक लाभ को तरजीह देंगे। 60 प्रतिशत ने काम करने के लचीले घंटों को वेतनवृद्धि पर प्राथमिकता देने की बात कही, जबकि 47 प्रतिशत का कहना था कि वे वार्षिक छुट्टियों में बढ़ोतरी को प्राथमिकता देंगे। 

करीब 40 प्रतिशत मिलेनियल आबादी का कहना था कि वे पैतृक अवकाश को अधिक महत्व देते हैं, जबकि 63 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वेतनवृद्धि के बजाये वे स्वास्थ्य लाभ में बढ़ोतरी को प्राथमिकता देंगे। 

करीब 43 प्रतिशत का दावा था कि उनका मौजूदा वेतन संतोषजनक है। इंडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार ने कहा कि जहां वेतन में बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए प्रमुख प्राथमिकता है, वहीं संगठनों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों की उम्मीदों को पूरा किया जा सके। यह सर्वे आईटी, दूरसंचार, शिक्षा तथा विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले 2005 कर्मचारियों के बीच किया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement