Wednesday, April 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज से देश के 6 और एयरपोर्ट पर घरेलू विमान यात्रियों के हैंड बैग पर नहीं लगेंगे टैग

आज से देश के 6 और एयरपोर्ट पर घरेलू विमान यात्रियों के हैंड बैग पर नहीं लगेंगे टैग

1 जून से पटना, चेन्नई, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, त्रिवेंद्रम के एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों के हैंड बैग पर टैग लगाने और मुहर लगाने का चलन समाप्त हो गया।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: June 01, 2017 8:33 IST
आज से देश के 6 और एयरपोर्ट पर घरेलू विमान यात्रियों के हैंड बैग पर नहीं लगेंगे टैग- India TV Paisa
आज से देश के 6 और एयरपोर्ट पर घरेलू विमान यात्रियों के हैंड बैग पर नहीं लगेंगे टैग

नई दिल्ली। 1 जून से पटना, चेन्नई, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ और त्रिवेंद्रम के एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों के हैंड बैगेज पर टैग लगाने और उस पर मुहर लगाने का चलन समाप्त हो गया। सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह का कहना है कि हमने इन छह हवाईअड्डों पर कुछ सप्ताह तक ट्रायल किया था। बड़ी संख्या में नए उपकरण, सीसीटीवी और सुरक्षा सामग्री सुनिश्चित होने के बाद एक जून से घरेलू हवाई यात्रियों के हैंड बैगेज पर टैग लगाने और उस पर स्टांप लगाने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। यह भी पढ़े: एयर इंडिया की फ्लाइट को करवाया लेट तो भरना होगा 15 लाख तक का जुर्माना, उपद्रवी यात्रियों के लिए बनाया नया नियम

अगले चरण में पांच और एयरपोर्ट पर खत्म होगी ये व्यवस्था

शुरुआत में दिल्ली समेत इन सात एयरपोर्ट पर खत्म हुई थी ये व्यवस्था

केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (CISF) ने एक अप्रैल से सात एयरपोर्ट पर हैंड बैग टैग पर मुहर लगाने की व्यवस्था को खत्म कर दिया था।शुरुआत में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाईअड्डों को यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा तंत्र को नई प्रणाली से अपग्रेड करने के लिए चुना गया। सीआईएसएफ देश के 59 असैन्य हवाईअड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। यह भी पढ़े: अपने स्थायी कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी एयर इंडिया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement