Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM-Kisan scheme: 5 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को नहीं मिली अभी तक पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की तीसरी किस्‍त

PM-Kisan scheme: 5 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को नहीं मिली अभी तक पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की तीसरी किस्‍त

आंकड़ों के मुताबिक लगभग 2.51 करोड़ किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी तक दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हुआ है। 5.16 करोड़ किसानों को अभी तक तीसरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 05, 2020 12:12 IST
Over 5 cr farmers yet to get 3rd instalment of PM-Kisan scheme- India TV Paisa

Over 5 cr farmers yet to get 3rd instalment of PM-Kisan scheme

नई दिल्‍ली। 5 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की तीसरी किस्‍त नहीं मिली है। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 1 दिसंबर, 2018 से लागू हुई इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्‍तों में सालाना 6,000 रुपए की वित्‍तीय मदद उपलब्‍ध कराई जाती है।

आंकड़ों के मुताबिक लगभग 2.51 करोड़ किसान ऐसे हैं जिन्‍हें अभी तक दूसरी किस्‍त का भुगतान नहीं हुआ है। 5.16 करोड़ किसानों को अभी तक तीसरी किस्‍त का भुगतान नहीं किया गया है। दिसंबर 2018 से नवंबर 2019 के दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों ने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 7.62 करोड़ (84 प्रतिशत) किसानों को पहली किस्‍त का भुगतान किया जा चुका है।

लगभग 6.5 करोड़ किसानों को दूसरी किस्‍त का भुगतान किया गया है और तीसरी किस्‍त की राशि भुगतान 3.85 करोड़ किसानों को हुआ है। कृषि मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर 2018 से मार्च 2019 के दौरान 4.74 करोड़ किसान पंजीकृत हुए थे, इनमें से 4.22 करोड़ किसानों को पहली किस्‍त प्राप्‍त हो चुकी है, 4.02 करोड़ को दूसरी और 3.85 करोड़ किसानों को तीसरी किस्‍त हासिल हो चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि किसानों जिस अवधि में पंजीकरण करवाता है उसे उसी अवधि की किस्‍त और आगे कि किस्‍तों का भुगतान किया जाता है। इसलिए अप्रैल 2019-जुलाई 2019 के दौरान पंजीकृत होने वाले किसानों को तीसरी किस्‍त का भुगतान नहीं किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि अगस्‍त से लेकर 30 नवंबर, 2019 तक 1.19 करोड़ किसान पंजीकृत हुए हैं और इसमें से 73.66 लाख किसानों को पहली किस्‍त का भुगतान किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement