Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्लिपकार्ट और अमेजन को पीछे छोड़ना चाहती है पेटीएम, पांच साल में करेगी ढाई अरब डॉलर का निवेश

फ्लिपकार्ट और अमेजन को पीछे छोड़ना चाहती है पेटीएम, पांच साल में करेगी ढाई अरब डॉलर का निवेश

सॉफ्टबैंक से निवेश प्राप्त करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम की योजना अगले तीन से पांच साल में ढाई अरब डॉलर का निवेश करने की है।

Manish Mishra
Published : Dec 03, 2017 06:20 pm IST, Updated : Dec 03, 2017 06:20 pm IST
फ्लिपकार्ट और अमेजन को पीछे छोड़ना चाहती है पेटीएम, पांच साल में करेगी ढाई अरब डॉलर का निवेश- India TV Paisa
फ्लिपकार्ट और अमेजन को पीछे छोड़ना चाहती है पेटीएम, पांच साल में करेगी ढाई अरब डॉलर का निवेश

नई दिल्ली। सॉफ्टबैंक से निवेश प्राप्त करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम की योजना अगले तीन से पांच साल में ढाई अरब डॉलर का निवेश करने की है। कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन को पीछे छोड़कर ई-कॉमर्स क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने यह जानकारी दी है।

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड डिजिटल और अन्य सामानों के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का परिचालन करती है। इसने हाल ही में ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश किया है जहां उसकी प्रतिस्पर्धी अमेजन और फ्लिपकार्ट बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए पहले से अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं।

पेटीएम के 38 वर्षीय विजय शेखर शर्मा ने विश्वास जताया कि पेटीएम की ई-कॉमर्स इकाई पेटीएम मॉल ने ‘अच्छी प्रगति’ की है। हालांकि, यह क्षेत्र दीर्घकाल में फायदा देने वाला है लेकिन हम इसमें शीर्ष पर पहुंच रहे हैं।

विजय शेखर शर्मा ने कहा कि,

यह एक मैराथन है। यह एक महीने की अगले महीने से तुलना करने वाला कारोबार नहीं है।

शर्मा ई-वाणिज्य क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं को देखते हैं। उन्होंने कहा कि हमने मात्र छह माह पहले ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश किया और आज हम बड़ी कंपनियों के करीब आधे के बराबर पहुंच चुके हैं। इसने बहुत अच्छी प्रगति की है और हमें लगता है कि अगले तीन-पांच साल में हम इस क्षेत्र में टॉप पर होंगे।

यह भी पढ़ें : ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्‍ती मोटरसाइकिलें, कीमत 40000 रुपए से भी कम

यह भी पढ़ें : बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार, कंपनी ने कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री का भी तोड़ा रिकॉर्ड

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement