Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डेटा ट्रैफिक के मामले में Reliance Jio ने China Mobile को भी पछाड़ा

डेटा ट्रैफिक के मामले में Reliance Jio ने China Mobile को भी पछाड़ा

लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल देने और ग्राहकों को दिसंबर तक मुफ्त डेटा देने का वादा करने वाली टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio Infocomm ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 24, 2016 11:47 IST
नई दिल्‍ली। लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल देने और अपने ग्राहकों को दिसंबर तक मुफ्त डेटा उपलब्‍ध कराने का वादा करने वाली टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio Infocomm ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। Credit Suisse की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसने ट्रैफिक के मामले में चाइना मोबाइल और ब्रिटेन के वोडाफोन जैसी टेलीकॉम कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लाइफ टाइम देगी FREE कॉलिंग, TRAI ने दी मंजूरी

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

Jio के नेटवर्क पर प्रतिदिन खर्च होता है 16,000 टेराबाइट डेटा

  • रिपोर्ट के अनुसार, Jio के नेटवर्क पर प्रतिदिन 16,000 टेराबाइट डेटा खर्च किया जाता है।
  • चाइना मोबाइल पर 12,000 टेराबाइट से अधिक डेटा खर्च होता है।
  • वोडाफोन ग्‍लोबल पर 6,000 टेराबाइट प्रतिदिन जबकि चाइना यूनिकॉम पर 4,000 टेराबाइट रोजाना खर्च होता है।
  • भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 2,000 टेराबाइट डेटा प्रतिदिन खर्च होता है।
  • जियो का आंकड़ा इस बात पर आधारित है कि कंपनी के एक करोड़ 60 लाख उपभोक्ता एक दिन में 1जीबी डेटा की खपत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की

TRAI के अनुसार विभिन्‍न टेलीकॉम ऑपरेटर्स के इंटरनेट की स्‍पीड

  • टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में कहा था कि Jio की काफी कम है।
  • TRAI की वेबसाइट के अनुसार, Jio के इंटरनेट की स्‍पीड एयरटेल, आरकॉम, आइडिया और वोडाफोन इंडिया से कम है।

किसकी कितनी है स्‍पीड ?

  • एयरटेल 11.4mbps
  • रिलायंस कम्युनिकेशन 7.9mbps
  • आइडिया 7.6mbps
  • वोडाफोन 7.3mbps
  • Reliance Jio 6.2mbps

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement