Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकारी बैंकों ने एक महीने में एक करोड़ खाताधारकों को डिजिटल भुगतान से जोड़ा

सरकारी बैंकों ने एक महीने में एक करोड़ खाताधारकों को डिजिटल भुगतान से जोड़ा

सरकार ने 15 अगस्त को ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत डिजिटल अपनाएं अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद ग्राहकों को बैंक के डिजिटल चैनल से जोड़ना है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 25, 2020 23:48 IST
1 महीने में सरकारी...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

1 महीने में सरकारी बैंकों के 1 करोड़ खाताघारक डिजिटल भुगतान से जुड़े

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान शुरू करने के एक महीने में ही करीब एक करोड़ ग्राहकों को डिजिटल भुगतान माध्यमों से जोड़ा है। सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत इसकी शुरुआत 15 अगस्त को की गई। इस अभियान का मकसद ग्राहकों को बैंक के डिजिटल चैनल से जोड़ना है। वित्तीय सेवा विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्तीय सेवा विभाग के ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान की शानदार शुरुआत रही। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अभियान की शुरूआत के 31 दिनों में ही एक करोड़ खाताधारकों को डिजिटल भुगतान के माध्यमों से जोड़ा।

वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने ट्वीट किया, ‘‘सरकारी बैंक भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज में तब्दील करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’ 15 अगस्त को शुरू हुए डीएफएस के #डिजिटल अपनाएं अभियान के एक महीने के भीतर डिजिटल भुगतान तरीकों से एक करोड़ बैंक ग्राहकों को जोड़ने की उपलब्धि पर पीएसबी को बधाई। पीएसबी नये भारत के लिये निर्बाध और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं।’’ अभियान के तहत बैंकों से प्रत्येक शाखा में कारोबारियों और वित्तीय समावेश से संबंधित खाताधारकों समेत कम-से-कम 100 नये ग्राहकों को डिजिटल भुगतान माध्यमों से जोड़ने को कहा गया था। बैंकों को अभियान को प्रोत्साहित करने को लेकर अपनी शाखाओं और बैंक प्रतिनिधियों (बिजनेस कॉरोस्पोंडेन्ट) तथा अन्य को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने की भी सलाह दी गयी थी।

सरकार लगातार डिजिटल भुगतान बढ़ाने पर जोर दे रही है, इससे बैंकों पर काम का दबाव कम हो रहा है, साथ ही भुगतना प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है। वहीं फर्जीवाड़ों पर भी रोक लगी है। हाल ही में बिल गेट्स ने भी महामारी के दौरान डिजिटल तरीकों की मदद से गरीबों तक नकद सहायता तेजी से पहुंचाए जाने के लिए भारत की प्रशंसा की है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement