Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे 120 एलएचबी कोच का करेगी बांग्लादेश को निर्यात, मार्च में रवाना होगी पहली खेप

रेलवे 120 एलएचबी कोच का करेगी बांग्लादेश को निर्यात, मार्च में रवाना होगी पहली खेप

रेलवे 120 आधुनिक एलएचबी कोच का निर्यात बांग्लादेश को करेगी, जिसकी लागत 367 करोड़ रुपए होगी और 40 कोच की पहली खेप मार्च में रवाना होगी।

Abhishek Shrivastava
Published : Feb 10, 2016 03:30 pm IST, Updated : Feb 10, 2016 03:45 pm IST
रेलवे 120 एलएचबी कोच का करेगी बांग्लादेश को निर्यात, मार्च में रवाना होगी पहली खेप- India TV Paisa
रेलवे 120 एलएचबी कोच का करेगी बांग्लादेश को निर्यात, मार्च में रवाना होगी पहली खेप

नई दिल्ली। रेलवे 120 आधुनिक एलएचबी कोच का निर्यात बांग्लादेश को करेगी, जिसकी लागत 367 करोड़ रुपए होगी और 40 कोच की पहली खेप मार्च में रवाना होगी। रेलवे मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह रेलवे द्वारा निर्यात की जा रही लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। इस निर्यात आर्डर में 120 एलएचबी कोच शामिल हैं। इनमें से 17 एसी प्रथम श्रेणी, 17 एसी चेयर कार, 34 गैर-एसी चेयर कार पैंट्री के साथ, 33 गैर एसी चेयर कार प्रार्थना कक्ष के साथ और 19 पावर कार कोच होंगे।

Indian Rail

rail-4  Indian Rail

rail-7 (1)Indian Rail

rail-1  Indian Rail

rail-6  Indian Rail

rail-2  Indian Rail

rail-3  Indian Rail

rail-5  Indian Rail

कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में बन रहा है कोच

बांग्लोदश रेलवे के लिए कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) में स्टेनलेस स्टील एलएचबी ब्रॉड गेज कोच की मैन्युफैक्चरिंग का काम चल रहा है। अधिकारी ने कहा, हम अगले महीने के अंत तक 40 कोच की पहली खेप भेजेंगे और शेष कोच की आपूर्ति अगले मार्च में होगी। आरसीएफ कपूरथला निर्यात बाजार में मजबूत हो रहा है। इससे पहले भी आरसीएफ ने दक्षिण पूर्व एशियाई और अफ्रीकी देशों में कोच का निर्यात किया है।

बांग्लादेश रेलवे के लिए तैयार किए गए कोच

अधिकारी के मुताबिक ये कोच बांग्लादेश रेलवे की जरूरत के मुताबिक तैयार किए गए हैं और ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं और आंतरिक साज-सज्जा भी विशेष ध्यान दिया गया है। रंगों का संयोजन बांग्लादेश रेलवेज ने बताया था। निर्यात अनुबंध रेल क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम राइट्स लिमिटेड के जरिए किया गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement