
RBL Bank Q3 profit slips 69 per cent to Rs 70 crore
नयी दिल्ली। आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 69 प्रतिशत लुढ़क कर 69.9 करोड़ रुपए रहा। आरबीएल बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक को 225.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
हालांकि, आरबीएल बैंक की कुल आय 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,644.30 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,029.20 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही में बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) बढ़कर कुल कर्ज का 3.33 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 1.38 प्रतिशत थी।