Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रियल एस्टेट, रिटेल और लाजिस्टिक में मिलेंगी बंपर नौकरियां, IT क्षेत्र भी देगा 10 लाख नौकरियां

रियल एस्टेट, रिटेल और लाजिस्टिक में मिलेंगी बंपर नौकरियां, IT क्षेत्र भी देगा 10 लाख नौकरियां

देश में निकट भविष्य में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, रियर एस्‍टेट, संगठित खुदरा, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, परिवहन और लाजिस्टिक क्षेत्र में सर्वाधिक रोजगार सृजित करने की क्षमता है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 04, 2017 19:47 IST
रियल एस्टेट, रिटेल और लाजिस्टिक में मिलेंगी बंपर नौकरियां, IT क्षेत्र भी देगा 10 लाख नौकरियां- India TV Paisa
रियल एस्टेट, रिटेल और लाजिस्टिक में मिलेंगी बंपर नौकरियां, IT क्षेत्र भी देगा 10 लाख नौकरियां

नयी दिल्ली। देश में निकट भविष्य में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, रियल एस्‍टेट, संगठित खुदरा, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, परिवहन और लाजिस्टिक क्षेत्र में सर्वाधिक रोजगार सृजित करने की क्षमता है। एसोचैम-थॉट आर्बिट्रेज रिसर्च इंस्टीट्यूट पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक देश की सूचना प्रौद्योगिकी तथा आईटी युक्त सेवा क्षेत्र अगले पांच साल में 10 लाख रोजगार सृजित हो सकते हैं।

रोजगार के बारे में जानकारी देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2013 में निर्माण और रीयल एस्टेट (बुनियादी ढांचा समेत) क्षेत्र में 4.54 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ था, इस क्षेत्र में अगले पांच साल में 3.11 करोड़ अतिरिक्त लोगों की जरूरत होगी। इसी प्रकार संगठित खुदरा क्षेत्र अगले पांच साल में कम-से-कम 1.0 से 1.2 करोड़ नये रोजगार सृजित हो सकते हैं। इसके अलावा परिधान और कपड़ा क्षेत्र में भी रोजगार सृजन की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement