Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जियो का खुलासा, औसत डाउनलोड स्पीड 17.9 mbps के साथ अन्य नेटवर्क की तुलना में दोगुने से भी है ज्‍यादा

जियो का खुलासा, औसत डाउनलोड स्पीड 17.9 mbps के साथ अन्य नेटवर्क की तुलना में दोगुने से भी है ज्‍यादा

दूरसंचार क्षेत्र की नई कंपनी रिलायंस जियो ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 17.9 एमबीपीएस है, जोकि उपलब्ध किसी अन्य नेटवर्क की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 08, 2018 13:31 IST
mukesh ambani- India TV Paisa
Photo:MUKESH AMBANI

mukesh ambani

नई दिल्‍ली। दूरसंचार क्षेत्र की नई कंपनी रिलायंस जियो ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 17.9 एमबीपीएस है, जोकि उपलब्ध किसी अन्य नेटवर्क की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी बताया कि मार्च (2018) तक कुल 18.66 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में सफलता हासिल की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। कंपनी के पास दिसंबर 2017 तक कुल 16.01 करोड़ ग्राहक थे।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने यहां एक रिपोर्ट में कहा कि जियो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल नेटवर्क है, जिसने दुनिया को चकित करते हुए संचालन के पहले साल में ही लाभ हासिल करना शुरू कर दिया है, जिस पर हमें गर्व है।

जियो ने अपने वाणिज्यिक परिचालन के पहले साल में 723 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जबकि कंपनी का कारोबार 23,714 करोड़ रुपए का रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 के अंत तक 18.66 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो की मजबूत विकास दर रही है। प्रत्येक जियो ग्राहक औसतन हर महीने 9.7 जीबी डाटा, 716 मिनट का वॉयस कॉल और 13.8 घंटे का वीडियो खपत करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement