Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio का Vodafone और Airtel पर बड़ा अटैक, कहा- नहीं है कोई भी कंपनी गंभीर

Reliance Jio का Vodafone और Airtel पर बड़ा अटैक, कहा- नहीं है कोई भी कंपनी गंभीर

Reliance Jio ने इंटरकनेक्शन पर Vodafone और Airtel पर फिर आरोप लगाया है। Jio ने कहा कि वे इस मसले को सुलझाने के लिए वास्तविक तौर पर गंभीर नहीं दिख रहे हैं।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: September 22, 2016 8:16 IST
नई दिल्ली। Reliance Jio ने इंटरकनेक्शन मामले को लेकर Vodafone और Airtel पर फिर आरोप लगाया है। Jio ने कहा कि वे इस मसले को सुलझाने के लिए वास्तविक तौर पर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। Jio ने कहा कि पिछले 15 दिन में Airtel, Vodafone और Idea ने कुछ ही पॉइंट आफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) उपलब्ध कराए हैं।

ये भी पढ़े: Reliance Jio और Airtel की टकराव में मित्तल ने दिया बड़ा बयान- कहा एक हफ्ते में सुलझ जाएगा मामला

एयरटेल नहीं दे रहा पर्याप्त इंटरकनेक्शन

  • रिलायंस जियो ने बयान में कहा कि उसे प्रति ऑपरेटर 4 हजार और 5 हजार इंटरकनेक्शन प्वाइंट की जरूरत है।
  • लेकिन एयरटेल ने इस महीने सिर्फ 1 अतिरिक्त इंटरकनेक्शन प्वाइंट उपलब्ध कराया है, जिससे यह संख्या 651 पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े: Reliance Jio ने Airtel और Vodafone पर लगाया आरोप, कहा- ये कंपनी ठुकरा रही है MNP की रिक्वेस्ट

Vodafone और Idea पर भी आरोप

  • Vodafone ने सिर्फ 5 नए इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराए हैं और इस तरह इनकी संख्या 467 हो गई है।
  • Idea ने 3 और इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराए हैं, जिससे इनकी संख्या 523 हो गई है।

Jio को चाहिए 4-5 हजार पीओआई

  • रिलायंस जियो ने कहा कि उसकी तात्कालिक जरूरत इन तीनों ऑपरेटर्स के लिए प्रति ऑपरेटर 4 हजार से 5 हजार पीओआई है। इस लिहाज से मौजूदा ऑपरेटर वास्तव में इस मुद्दे को सुलझाने की मंशा नहीं दिखा रहे हैं।
  • जियो ने कहा कि मौजूदा ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग के बावजूद इन ऑपरेटर्स ने पिछले 15 दिनों में बमुश्किल कुछ इंटरकनेक्शन ही उपलब्ध कराए हैं।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

सुनील मित्तल ने की ट्राई चेयरमैन से मुलाकात

  • भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दूरसंचार नियामक ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा से मुलाकात की और टेलिकॉम सेक्टर में उतरने वाली कंपनी रिलायंस जियो से चल रहे इंटरकनेक्ट विवाद पर स्पष्टीकरण दिया।
  • जियो के आरोपों पर मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी इंटरकनेक्टिविटी मुहैया करा रही है और भविष्य में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि जितने पॉइंट हमने दिए हैं और जो कुछ दिनों में दिए जाएंगे, उनसे 2.5 करोड़ से 3.2 करोड़ ग्राहकों को सेवा दी जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement