Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में, इनकम टैक्‍स विभाग जमा करने वालों को भेजेगा नोटिस

बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में, इनकम टैक्‍स विभाग जमा करने वालों को भेजेगा नोटिस

नोटबंदी के बाद अब तक बैंकों में जमा हुई रकम में करीब 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में हैं। अघोषित आय जिन खातों में जमा हुई है, उन्हें नोटिस भेजे जाएंगे।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 30, 2016 13:33 IST
Suspect : बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में, इनकम टैक्‍स विभाग जमा करने वालों को भेजेगा नोटिस- India TV Paisa
Suspect : बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में, इनकम टैक्‍स विभाग जमा करने वालों को भेजेगा नोटिस

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से अब तक बैंकों में जमा हुई रकम में करीब 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में हैं। इनकम टैक्‍स विभाग के मुताबिक यह अघोषित आय जिन खातों में जमा हुई है, उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो आय के स्रोत का खुलासा नहीं करेंगे। इनकम टैक्स विभाग के पास मौजूद 17 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक 1.14 लाख खातों में यह 4 लाख करोड़ रुपए जमा हुए हैं। आयकर अधिकारियों का अनुमान है कि इस राशि में बड़ा हिस्सा उन लोगों का हो सकता है, जो टैक्‍स चोरी में शामिल रहे हैं।

  • इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस रकम की वास्तविकता जानने और टैक्स रिटर्न से मिलान करने की प्रकिया जारी है।
  • अधिकारियों का कहना है कि नियमों के मुताबिक टैक्स जमा करने वाले लोग बड़े पैमाने पर कैश नहीं रख सकते।
  • अब तक विभाग की ओर से बैंक खातों में बड़ी राशि जमा कराने वाले करीब 5,000 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

कुछ लोग सोच रहे हैं कि सरकार कुछ नहीं करेगी और नोट जमा करा रहे हैं। हम साप्ताहिक आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं और अघोषित आय रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि लोग आगे आएं और खुद अपना टैक्स चुकाएं।

  • इनकम टैक्‍स विभाग के अफसर ने कहा कि सरकार का मानना है कि इस साल वह बड़ी मात्रा में राजस्व जुटा सकेगी।
  • सरकार ने एक बार फिर से अघोषित आय वाले लोगों को 50 प्रतिशत टैक्स देकर पाकसाफ होने का मौका दिया है।
  • 31 मार्च तक इस स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय का खुलासा न करने वाले लोगों को बाद में 90 प्रतिशत तक का टैक्स चुकाना पड़ सकता है।

60 लाख लोगों ने जमा कराए 7 लाख करोड़

  • सूत्रों के मुताबिक करीब 60 लाख व्यक्तियों और कंपनियों ने बैंकों में 7 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए हैं।
  • हालांकि सरकार का मानना है कि इनमें से कुछ हिस्सा ‘सांस्थानिक स्रोतों’ से आया हुआ हो सकता है, जिसके बारे में ब्योरा दिया जा सकता है।
  • इसके अलावा आयकर विभाग के अधिकारी 30 से 40 हजार जनधन खातों और करीब दो साल से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों की भी जांच कर रहे हैं।

1.77 लाख लोगों ने चुकाया 25 लाख से अधिक का लोन

  • टैक्स विभाग के मुताबिक 10 नवंबर से महीने के अंत तक कुल 1.77 लाख कर्जधारकों ने 25 लाख रुपए से अधिक तक का लोन अदा कर दिया। यह सारा लोन पुराने नोटों में ही चुकाया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्‍ट्स

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

  • इस लिस्ट में व्यक्तिगत लोन धारकों के अलावा कंपनियां और फर्म्स भी शामिल हैं।
  • अधिकारियों का कहना है कि टैक्स विभाग उन लोगों की जांच करेगा, जिन्होंने कैश के जरिए लोन चुकाया है।
  • इसके अलावा इनकम टैक्‍स विभाग की उन बैंक खातों पर भी पैनी नजर है, जिनमें बिना केवाईसी के ही 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा कराई गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement