Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1,000 लोगों के साथ साऊदी किंग सलमान पहुंचे इंडोनेशिया, दो लिमोजिन और 450 टन सामान है साथ में

1,000 लोगों के साथ साऊदी किंग सलमान पहुंचे इंडोनेशिया, दो लिमोजिन और 450 टन सामान है साथ में

साऊदी अरब के किंग सलमान अपनी एशिया यात्रा के दौरान बुधवार को इंडोनेशिया पहुंचे। वह अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।

Abhishek Shrivastava
Published : Mar 01, 2017 03:38 pm IST, Updated : Mar 01, 2017 03:38 pm IST
1,000 लोगों के साथ साऊदी किंग सलमान पहुंचे इंडोनेशिया, दो लिमोजिन और 450 टन सामान है साथ में- India TV Paisa
1,000 लोगों के साथ साऊदी किंग सलमान पहुंचे इंडोनेशिया, दो लिमोजिन और 450 टन सामान है साथ में

जकार्ता। साऊदी अरब के किंग सलमान अपनी एशिया यात्रा के दौरान बुधवार को इंडोनेशिया पहुंचे। इस यात्रा के जरिये वह दुनिया की सबसे ज्‍यादा मुस्लिम आबादी वाले देश के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।

किंग सलमान अपने 1,000 लोगों का भारीभरकम दल लेकर चल रहे हैं, जिसमें राजकुमार और मंत्री भी शामिल हैं। जकार्ता एयरपोर्ट पर अपने आधिकारिक हवाई जहाज से किंग सलमान पहुंचे, जहां राष्‍ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्‍वागत किया।

इस यात्रा में लगभग 460 टन का सामान किंग सलमान के साथ चल रहा है, जिसमें दो मर्सिडीज लिमोजिन और एस्‍केलेटर्स भी शामिल हैं। एस्‍केलेटर्स का इस्‍तेमाल किंग को अपने जहाज से नीचे उतारने में किया जाएगा।

  • अधिकांश सामान बाली भेज दिया गया है, जहां किंग जकार्ता यात्रा के बाद छुट्टियां बिताएंगे।
  • किसी साऊदी अरब किंग की पिछले 47 सालों में यह पहली इंडोनेशिया यात्रा है।
  • साऊदी किंग एशिया की यात्रा पर हैं और दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश अपनी इकोनॉमी में विविधता लाने के लिए निवेश चाहता है।
  • इंडोनेशिया के कैबिनेट सचिव प्रामोनो अनुंग ने कहा कि यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक यात्रा है।
  • किंग सलमान राजधानी जकार्ता के बाहरी इलाके में बने राष्‍ट्रपति भवन में विडोडो के साथ वार्ता करेंगे।
  • किंग कल संसद में एक भाषण भी देंगे।
  • तीन दिन की जकार्ता यात्रा के दौरान कारोबारी सौदों की भी घोषणा हो सकती है और सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग के समझौतों पर हस्‍ताक्षर होंगे।
  • सलमान कुछ दिन हिंदू बाहूल्‍य बाली में कुछ दिन छुट्टी मनाएंगे। उनके साथ आए लोग यहां फाइव स्‍टार होटल में रुकेंगे।
  • सलमान इसके बाद जापान, चीन और मालद्वीप की भी यात्रा करेंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement