मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,312.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक को यह मुनाफा अधिक आय और खराब ऋण में कमी आने की वजह से हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 4,876 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में एसबीआई की कुल एकल आय बढ़कर 70,653.23 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 65,492.67 करोड़ रुपए रही थी।
जून तिमाही में बैंक की गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 7.53 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले साल की समान तिमाही में 10.69 प्रतिशत था। इसी प्रकार बैंक का शुद्ध एनपीए भी जून, 2019 तिमाही में घटकर 3.07 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5.29 प्रतिशत था।
बीएसई पर इस सार्वजनिक बैंक का शेयर 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ दो बजे के आसपास 319.45 रुपए पर कारोबार कर रहा था।