Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया बड़ा झटका, फ्लैट खरीदारों को देना होगा 14 फीसदी की दर से 7 साल का ब्याज

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया बड़ा झटका, फ्लैट खरीदारों को देना होगा 14 फीसदी की दर से 7 साल का ब्याज

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक लिमिटेड से 39 फ्लैट खरीदारों द्वारा जमा कराई गई 16.55 करोड़ रुपए की मूल राशि पर 14 फीसदी की दर से ब्याज जमा करने का आदेश दिया है।

Dharmender Chaudhary
Published : Feb 20, 2017 01:58 pm IST, Updated : Feb 20, 2017 03:04 pm IST
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया बड़ा झटका, फ्लैट खरीदारों को देना होगा 14 फीसदी की दर से 7 साल का ब्याज- India TV Paisa
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया बड़ा झटका, फ्लैट खरीदारों को देना होगा 14 फीसदी की दर से 7 साल का ब्याज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक लिमिटेड को बड़ा झटका देते हुए दिया है। कोर्ट ने कंपनी से 39 फ्लैट खरीदारों द्वारा जमा कराई गई 16.55 करोड़ रुपए की मूल राशि पर 14 फीसदी की दर से ब्याज जमा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मूल राशि पर ब्याज की गणना एक जनवरी, 2010 से की जाएगी।

जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस मोहन एम शांतानागौदर ने यूनिटेक से आठ सप्ताह में ब्याज की राशि जमा कराने को कहा। रजिस्ट्री की 90 प्रतिशत राशि 39 आवास खरीदारों को वितरित करने को कहा। कोर्ट ने यह फैसला गुरुग्राम स्थित यूनिटेक के विस्टास प्रोजेक्ट में घर लेने वाले की शिकायत के बाद लिया है।   

आयोग ने चेयरमैन और दो डायरेक्टर को सुनाई सजा

  • उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग चंडीगढ़ ने शुक्रवार को यूनिटेक के चेयरमैन और दो मैनेजिंग डायरेक्टर को 3 साल की सजा सुनाई है।
  • आयोग ने सजा आदेश का पालन नहीं करने के लिए दी है।
  • इसके अलावा आयोग ने 10,000 प्रत्येक व्यक्ति पर जुर्माने के साथ यूनिटेक के चेयरमैन और एमडी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
  • यह मामला कंपनी के मोहाली स्थित एस्पेन ग्रीन्स प्रोजेक्ट से संबंधित है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement