Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्कूलों की फीस बढ़ने से अभिभावक परेशान, लोगों को 20 फीसदी तक अधिक चुकाने पड़ रहे हैं पैसे

स्कूलों की फीस बढ़ने से अभिभावक परेशान, लोगों को 20 फीसदी तक अधिक चुकाने पड़ रहे हैं पैसे

अभिभावकों को स्कूल फीस का झटका लगा है। एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर अभिभावकों ने कहा कि स्कूलों ने फीस में 11 से 20 प्रतिशत की वृद्धि की है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: April 09, 2017 16:40 IST
स्कूलों की फीस बढ़ने से अभिभावक परेशान, लोगों को 20 फीसदी तक अधिक चुकाने पड़ रहे हैं पैसे- India TV Paisa
स्कूलों की फीस बढ़ने से अभिभावक परेशान, लोगों को 20 फीसदी तक अधिक चुकाने पड़ रहे हैं पैसे

नई दिल्ली। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में अभिभावकों को स्कूल फीस का झटका लगा है। राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सर्वे के अनुसार ज्यादातर अभिभावकों ने कहा है कि उनके बच्चों के स्कूलों ने फीस में 11 से 20 प्रतिशत की वृद्धि की है।

कम्युनिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में 15 प्रतिशत अभिभावकओं का कहना है कि उनके स्कूलों ने फीस में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। सर्वे में कहा गया है कि कई स्कूलों में फीस वृद्धि काफी ऊंची रही है और देश में विभिन्न हिस्सों में अभिभावक इसके खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं।

इसके अलावा अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूलों ने सालाना शुल्कों में भी भारी वृद्धि कर दी है जो उचित नहीं है। देशभर में अभिभावक पिछले कुछ साल से स्कूल फीस वृद्धि को लेकर काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि उनकी सालाना आमदनी में बढ़ोतरी की तुलना में औसतन फीस वृद्धि अधिक ऊंची है।

इस सर्वे में 9,000 अभिभावकों आदि की राय ली गई। करीब 54 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा कि उनके स्कूलों ने फीस में 11 से 20 प्रतिशत की वृद्धि की है। 15 प्रतिशत ने कहा कि फीस वृद्धि 20 प्रतिशत से अधिक है। 31 प्रतिशत का कहना था कि फीस वृद्धि शून्य से 10 प्रतिशत के बीच रही है।

हरियाणा, आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड और गोवा के 75 प्रतिशत से अधिक अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चों की स्कूल फीस में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा दिल्ली के 50 से 75 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा कि फीस वृद्धि 10 प्रतिशत से अधिक हुई है। सिर्फ दो राज्य गुजरात और बिहार के अभिभावकों ने कहा कि ज्यादातर स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि 10 प्रतिशत से कम रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement