Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नया नहीं है नोट वापस लेने का फैसला, आरबीआई पहले भी बंद कर चुका है 5000 और 10000 रुपए के नोट

नया नहीं है नोट वापस लेने का फैसला, आरबीआई पहले भी बंद कर चुका है 5000 और 10000 रुपए के नोट

अर्थव्यवस्था में 500 और 1,000 रुपए के नोट को अचानक पस लेने का सरकार फैसला अब तक का एकमात्र नया फैसला नहीं है। इससे पहले 5000 और 10000 के नोट बंद हुए थे।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: November 09, 2016 19:49 IST
नया नहीं है नोट वापस लेने का फैसला, आरबीआई पहले भी बंद कर चुका है 5000 और 10000 रुपए के नोट- India TV Paisa
नया नहीं है नोट वापस लेने का फैसला, आरबीआई पहले भी बंद कर चुका है 5000 और 10000 रुपए के नोट

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में चलन से 500 और 1,000 रुपए के नोट को अचानक वापस लेने का सरकार फैसला अब तक का एकमात्र नया फैसला नहीं है। इससे पहले भी जनवरी 1946 में और फिर 1978 में 1,000 रुपए और इससे बड़ी राशि के नोटों को वापस लिया जा चुका है।

जानिए बड़े नोटों का इतिहास

  • रिजर्व बैंक ने अब तक सबसे बड़ा नोट 1938 और फिर 1954 में 10,000 रुपए का छापा था।
  • लेकिन इन नोटों को पहले जनवरी 1946 में और फिर जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया।
  • रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
  • जनवरी 1946 से पहले 1,000 और 10,000 रुपए के बैंक नोट प्रचलन में थे।
  • इसके बाद 1954 में 1,000 रुपए, 5,000 रुपए और 10,000 रुपए के बैंक नोट जारी किए गए।
  • इन सभी को जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया।
  • नवंबर 2000 में एक हजार रुपए का नोट फिर जारी हुआ।
  • इससे पहले अक्टूबर 1987 में 500 रुपए का नोट चलन में लाया गया।
  • तब महंगाई के मद्देनजर चलन में भारी संख्या में जारी नोटों को नियंत्रित करने के लिए इसे जारी करने को उचित ठहराया गया।
  • देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 2,000 रुपए का नोट चलन में लाया जाएगा।

तस्‍वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

सरकार ने बंद किए 500 और 1,000 रुपए के नोट

मंगलवार को मोदी सरकार ने अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा कर दी। वहीं 2,000 रुपए के नए नोट जारी किए गए हैं। माना जा रहा है सरकार ने काला धन पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement