Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 Result: टाटा स्टील को चौथी तिमाही में हुआ रिकॉर्ड 14,688 करोड़ रुपए का मुनाफा, पिछले साल हुआ था घाटा

Q4 Result: टाटा स्टील को चौथी तिमाही में हुआ रिकॉर्ड 14,688 करोड़ रुपए का मुनाफा, पिछले साल हुआ था घाटा

घरेलू स्‍टील कंपनी टाटा स्टील ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 14,688.02 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 16, 2018 20:44 IST
tata steel- India TV Paisa

tata steel

नई दिल्‍ली। घरेलू स्‍टील कंपनी टाटा स्टील ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 14,688.02 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,168.02 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय बढ़कर 36,407.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 35,457.06 करोड़ रुपए थी। 

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 32,626.42 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31,132.02 करोड़ रुपए था। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील ने बीते वित्त वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारी ठोस क्रियान्वयन नीति तथा वैश्विक स्तर पर अनुकूल मांग-आपूर्ति संतुलन की वजह से हम यह प्रदर्शन हासिल कर पाए।  

उन्होंने कहा कि कलिंगनगर संयंत्र के विस्तार तथा मार्केटिंग नेटवर्क और ब्रांड इक्विटी की मजबूती से हमारे भारतीय परिचालन ने बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। नरेंद्रन ने कहा कि ब्रिटिश पेंशन योजना की पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। थाइसेनक्रुप के साथ 50:50 अनुपात वाले संयुक्त उपक्रम के लिए बातचीत भी अच्छे तरीके से आगे बढ़ रही है। हम मजबूत यूरोपीय पोर्टफोलियो के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement