Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्‍टूबर में 6 महीने के उच्च स्तर 3.59% पर पहुंची थोक महंगाई, सब्जियां और खाने-पीने के सामान हुए महंगे

अक्‍टूबर में 6 महीने के उच्च स्तर 3.59% पर पहुंची थोक महंगाई, सब्जियां और खाने-पीने के सामान हुए महंगे

प्याज और दूसरी सब्जियों सहित खाने-पीने के सामान के दाम बढ़ने से अक्‍टूबर में थोक महंगाई 3.59 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका पिछले छह माह का उच्च स्तर है

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: November 14, 2017 14:36 IST
अक्‍टूबर में 6 महीने के उच्च स्तर 3.59% पर पहुंची थोक महंगाई, सब्जियां और खाने-पीने के सामान हुए महंगे- India TV Paisa
अक्‍टूबर में 6 महीने के उच्च स्तर 3.59% पर पहुंची थोक महंगाई, सब्जियां और खाने-पीने के सामान हुए महंगे

नई दिल्ली प्याज और दूसरी सब्जियों सहित खाने-पीने के सामान के दाम बढ़ने से अक्‍टूबर में थोक महंगाई 3.59 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका पिछले छह माह का उच्च स्तर है। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने सितंबर में 2.60 प्रतिशत पर थी। एक साल पहले अक्‍टूबर में थोक मुद्रास्फीति 1.27 प्रतिशत रही थी। बहरहाल, अक्‍टूबर 2017 की मुद्रास्फीति इस साल अप्रैल के बाद सबसे ऊंची है। अप्रैल में यह 3.85 प्रतिशत दर्ज की गई थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के कल जारी आंकड़ों में अक्‍टूबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति भी सात माह के उच्चस्तर 3.58 प्रतिशत पर रही।

थोक मूल्य सूचकांक के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति अक्‍टूबर माह में दोगुने से भी अधिक होकर 4.30 प्रतिशत पर पहुंच गई। सब्जियों के मामले में मुद्रास्फीति सितंबर के 15.48 प्रतिशत से बढ़कर अक्‍टूबर में 36.61 प्रतिशत तक चढ़ गई।

जहां तक प्याज की बात है, अक्‍टूबर में प्याज के दाम में एक साल पहले के मुकाबले 127.04 प्रतिशत की वृद्धि रही। अंडा, मीट और मछली के दाम 5.76 प्रतिशत ऊंचे रहे। विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादों में हालांकि, मुद्रास्फीति मामूली घटकर 2.62 प्रतिशत रह गई जो कि सितंबर में 2.72 प्रतिशत थी।

ईंधन और बिजली वर्ग में अक्‍टूबर में मुद्रास्फीति बढ़कर 10.52 प्रतिशत हो गई। ईंधन मुद्रास्फीति पिछले तीन माह से लगातार ऊंची बनी हुई है। विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार ऊंचे बने हुये हैं। घरेलू उत्पादन घटने से बिजली शुल्क भी उच्च स्तर पर बने हुये हैं।

इसके विपरीत दाल-दलहन के दाम में गिरावट का दौर जारी है। दलहन में 31.05 प्रतिशत की गिरावट रही। आलू के दाम 44.29 प्रतिशत घट गये जबकि गेहूं 1.99 प्रतिशत नीचे रहा। अगस्त माह के लिये WPI मुद्रास्फीति का अंतिम आंकड़ा 3.24 प्रतिशत पर पूर्ववत रहा।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले-अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से को औपचारिक तंत्र के दायरे में लाने में मदद मिली

यह भी पढ़ें : गेहूं: रिकॉर्ड सरकारी खरीद के बावजूद घटने लगा है स्टॉक, 5 महीने में 95 लाख टन घटा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement