
अडाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। अंबुजा सीमेंट ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 157 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2115 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 824 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 4.5 प्रतिशत बढ़कर 8415 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8052 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही में हुई अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री
अंबुजा सीमेंट ने अपनी वित्तीय रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 16.5 मिलियन टन सीमेंट की बिक्री, जो सालाना आधार पर 17 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि ये एक तिमाही में अभी तक की सबसे बड़ी बिक्री है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उनका PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) करीब 350 प्रतिशत बढ़कर 1758 करोड़ रुपये रहा, जो इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 500 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की नेटवर्थ में भी 2619 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 62,535 करोड़ रुपये हो गई।
बुधवार को अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भारी गिरावट
हालांकि, बुधवार को अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 20.50 रुपये (3.78%) की गिरावट के साथ 522.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। मंगलवार को 542.70 रुपये के लेवल पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 544.00 रुपये के भाव पर खुले थे। हालांकि, कारोबार के दौरान अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज कंपनी के शेयरों ने 551.40 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 518.00 रुपये तक के इंट्राडे लो तक का सफर तय किया।