Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Wilmar ने सोनीपत में शुरू किया 1300 करोड़ रुपये का फूड प्रोसेसिंग प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगी जॉब

Adani Wilmar ने सोनीपत में शुरू किया 1300 करोड़ रुपये का फूड प्रोसेसिंग प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगी जॉब

अडानी विल्मर ने सोनीपत में 1300 करोड़ रुपये से बना फूड प्रोसेसिंग प्लांट शुरू कर दिया है। इस प्लांट में चावल, गेहूं का आटा, सूजी, रवा और मैदा सहित 4,50,000 टन खाद्य उत्पाद बनाए जाएंगे।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 25, 2025 8:25 IST, Updated : Jan 25, 2025 8:25 IST
अडानी विल्मर
Photo:FILE अडानी विल्मर

खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड ने हरियाणा के सोनीपत में अपने फूड प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे लगभग 1,300 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया है। अदाणी विल्मर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सोनीपत के गोहाना में अपने एकीकृत खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र में परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा, “यह खाद्य परिसर देश के सबसे बड़े परिसरों में से एक है, जिसे आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) से प्राप्त 1,298 करोड़ रुपये की पूंजी से बनाया गया है।” इस प्लांट से हरियाणा में 2,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने में मदद मिलेगी। यह सुविधा 85 एकड़ में फैली है और इसकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 6.27 लाख टन है।

4,50,000 टन खाद्य उत्पाद बनाए जाएंगे

इस प्लांट में चावल, गेहूं का आटा, सूजी, रवा और मैदा सहित 4,50,000 टन खाद्य उत्पाद बनाए जाएंगे। साथ ही सरसों का तेल, चावल की भूसी का तेल और कपास के बीज का तेल जैसे दो लाख टन खाद्य तेल, इसके अलावा पशु आहार के लिए सरसों डीओसी और राइसब्रान डीओसी का उत्पादन किया जाएगा। पिछले महीने, व्यापारिक समूह अडानी समूह ने अडानी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की थी। अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के खाद्य तेल, गेहूं का आटा और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती है।

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी विल्मर का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी विल्मर का शेयर शुक्रवार को 3.71 फीसदी या 9.70 रुपये की गिरावट के साथ 251.85 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 408.70 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 251 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 32,732.41 करोड़ रुपये है।

(पीटीआर्ई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement