Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कौन करेगा अहमदाबाद विमान हादसे की जांच, क्या विदेशी एजेंसीज भी होंगी शामिल? जानिए नियम

Air India Plane Crash Investigation : कौन करेगा अहमदाबाद विमान हादसे की जांच, क्या विदेशी एजेंसीज भी होंगी शामिल? जानिए नियम

Air India Plane Crash Investigation : अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर बड़ा विमान हादसा हो गया है। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइन विमान टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 12, 2025 19:00 IST, Updated : Jun 13, 2025 0:04 IST
अहमदाबाद विमान हादसा
Photo:FILE अहमदाबाद विमान हादसा

Air India Plane Crash Investigation : गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का 787-8 ड्रीमलाइन विमान टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से अधिकतर लोगों के मारे जाने की आशंका है। अब सवाल यह है कि ऐसी क्या खराबी आई जिससे बोइंग का यह विमान क्रैश होकर आग के गोले में तब्दील हो गया। जांच के बाद ही इस हादसे की वजह सामने आ पाएगी। आइए जानते हैं कि कौनसी एजेंसियां इस दुर्घटना की जांच  कर सकती हैं और नियम क्या कहते हैं। 

पहले वायु सुरक्षा निदेशालय करता था प्लेन क्रैश की जांच

विमान नियम 1937 के तहत पहले भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का वायु सुरक्षा निदेशालय विमान दुर्घटनाओं की जांच करता था। बाद में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा जारी स्टैंडर्ड्स और रिकमंडेड प्रोसीजर्स (SARPs) के अनुसार भारत सरकार ने DGCA से अलग एक ब्यूरो स्थापित करने का फैसला लिया। साथ ही विमान (दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच) नियम, 2012 तैयार किए गए।

बनाया गया विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB)

विमान दुर्घटनाओं की जांच करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 30 जुलाई 2012 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक ब्यूरो की स्थापना की। इसका नाम विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) है। नियमों में बाद में फिर संशोधन किया गया। वर्तमान में संशोधित विमान नियम 2017 और विमान संशोधन नियम, 2021 के अनुसार जांच कार्य किया जा रहा है। AAIB को किसी भी एजेंसी/संगठन से सभी रिलेवेंट एविडेंस तक तत्काल और अप्रतिबंधित पहुंच का अधिकार दिया गया है, जिसमें न्यायिक निकायों या अन्य सरकारी अधिकारियों से पूर्व सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह अहमदाबाद विमान हादसे की जांच भी AAIB करेगा।

बोइंग भी करेगी जांच में सहयोग

अहमदाबाद प्लेन क्रेश में बोइंग का 787 ड्रीमलाइन विमान था। इसलिए बोइंग को इस हादसे की जांच में AAIB को असिस्ट करना होगा। इसके अलावा, एटीएस, ग्राउंड स्टाफ, सीआईएसएफ, अग्निशमन दल और बचाव दल से मिले इनपुट्स भी जांच में मदद करेंगे।

अमेरिका की यह एजेंसी भी करेगी जांच में मदद

यूएस की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) एजेंसी भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच में मदद करेगी। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के शिकागो कन्वेंशन के अनुसार अमेरिका के बाहर विमानन दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं की जांच में यह एजेंसी भाग लेती है। अगर किसी देश में अमेरिकी रजिस्टर्ड पैसेंजर प्लेन, अमेरिकी ऑपरेटर, अमेरिका में डिजाइन किए या निर्मित प्लेन से जुड़ी कोई दुर्घटना होती है और वह देश बुलाए तो NTSB उस देश में जाकर दुर्घटना की जांच में मदद कर सकती है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में NTSB एक टीम भारत भेज रही है। NTSB ने एक ट्वीट में कहा, "NTSB अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की मदद करेगी। इसके लिए NTSB के नेतृत्व में अमेरिकी जांचकर्ताओं की एक टीम को भारत भेजा जा रहा है।''

कोझिकोड हादसे की जांच में शामिल था NTSB

साल 2020 में कोझिकोड में हुए विमान हादसे की जांच AAIB टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, एटीएस, ग्राउंड स्टाफ, सीआईएसएफ, अग्निशमन दल और बचाव दल की सहायता से की थी। उस समय अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने भी AAIB की सहायता के लिए एक सदस्य भेजा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement