Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AIR INDIA उलान बातार में फंसे 228 यात्रियों को वापस लाने के लिए रिलीफ फ्लाइट चलाएगा, जानें पूरा मामला

AIR INDIA उलान बातार में फंसे 228 यात्रियों को वापस लाने के लिए रिलीफ फ्लाइट चलाएगा, जानें पूरा मामला

सोमवार को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली (कोलकाता के रास्ते) जा रही फ्लाइट AI174 को रास्ते में तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद एहतियाती तौर पर उलानबातर में उतारा गया था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 04, 2025 03:17 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 03:29 pm IST
रनवे पर खड़ा एयर इंडिया का विमान।- India TV Paisa
Photo:AIR INDIA रनवे पर खड़ा एयर इंडिया का विमान।

एयर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह मंगोलिया की राजधानी उलानबातर में फंसे 228 यात्रियों को वापस लाने के लिए एक विशेष राहत उड़ान का संचालन करने जा रहा है। ये यात्री सोमवार को सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI174 में थे, जिसे तकनीकी समस्या के कारण आपातकालीन रूप से उलानबातर डायवर्ट करना पड़ा था।

स्पेशल फ्लाइट की डिटेल

  • उड़ान संख्या: AI183 (राहत उड़ान)
  • प्रस्थान: यह उड़ान मंगलवार दोपहर दिल्ली से उलानबातर के लिए रवाना होगी।
  • वापसी: एयर इंडिया ने बताया कि यह राहत उड़ान बुधवार सुबह प्रभावित यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली पहुंचेगी।
  • विमान: इस बचाव अभियान के लिए एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का उपयोग किया जा रहा है।

घटना और यात्रियों की स्थिति

सोमवार को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली (कोलकाता के रास्ते) जा रही फ्लाइट AI174 को रास्ते में तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद एहतियाती तौर पर उलानबातर में उतारा गया था। यह विमान एक बोइंग 777 था और इसने सुरक्षित लैंडिंग की। विमान में कुल 245 लोग सवार थे, जिनमें 228 यात्री और 17 चालक दल के सदस्य शामिल थे।

हर संभव सहायता देने का आश्वासन

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने यात्रियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया, स्थानीय अधिकारियों और मंगोलिया में भारतीय दूतावास के साथ मिलकर, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की देखभाल कर रहा है। इसमें उन्हें होटल में आवास प्रदान करना भी शामिल है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और जल्द ही उनकी वापसी सुनिश्चित की जा रही है।

27 पुराने ए320 नियो विमानों का रेट्रोफिट पूरा

एयर इंडिया ने हाल ही में कहा कि उसने अपने 27 पुराने ए320 नियो विमानों का रेट्रोफिट पूरा कर लिया है और अब इसमें प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की सीटें भी हैं। इन विमानों के लिए रेट्रोफिट कार्यक्रम, जो सितंबर 2024 में शुरू हुआ था, घाटे में चल रही टाटा समूह की एयरलाइन की अपने पूरे पुराने बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यापक पहल का हिस्सा है। ये रेट्रोफिटेड विमान पिछले एक साल से भी कम समय में अलग-अलग समय पर बेड़े में शामिल हुए हैं।

वर्तमान में, एयरलाइन के पास लगभग 190 विमानों का परिचालन बेड़ा है, जिसमें पुराने बोइंग 787 और 777 के साथ-साथ नए ए350 भी शामिल हैं। रेट्रोफिटेड विमानों के अलावा, अन्य पुराने नैरो-बॉडी विमान भी हैं - 13 ए320 सीईओ, 4 ए321 सीईओ और 6 ए319। इसके अलावा, 14 नए ए320 पट्टे पर लिए गए हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement