
मोदी सरकार पिछले कुछ वर्षों से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी-भरकम निवेश कर रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है। इनमें से 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का आज गुरुवार को उद्घाटन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज बिकानेर में वर्चुअल माध्यम से इन 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है। अमृत भारत योजना ने इन रेलवे स्टेशनों की तस्वीर ही बदल दी है। इन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए आधुनिक सविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बदली तस्वीर के साथ ये स्टेशन किसी एयरपोर्ट या मॉल से कम नहीं लग रहे हैं। आइए कुछ रेलवे स्टेशनों की पुरानी और नई तस्वीरें आपको बताते हैं, जिससे साफ-साफ दिख रहा है कि कितना बदलाव आया है।
महाराष्ट्र का आमगांव रेलवे स्टेशन
तमिलनाडु का तिरुवन्नामलाई रेलवे स्टेशन
मध्यप्रदेश का ओरछा रेलवे स्टेशन
गुजरात का सिहोर रेलवे स्टेशन
तमिलनाडु का सामलपट्टी रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश का बिजनौर रेलवे स्टेशन
महाराष्ट्र का लासलगाव रेलवे स्टेशन
26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी इस समय राजस्थान के बीकानेर में हैं। उन्होंने यहां देशनोक अमृत स्टेशन का उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने बीकानेर-मुंबई (बांद्रा टर्मिनस) के बीच नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पीएम ने वर्चुअली कुल 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है। साथ ही पीएम ने एक कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने कहा, 'आज भारत में हो रहे इन विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है। आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। ये वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती हैं। अभी देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। इससे दूर-सुदूर के इलाकों में भी आधुनिक रेल पहुंची है। बीते 11 साल में सैंकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। 34 हजार किमी से ज्यादा के नए ट्रैक बिछाए गए हैं।'