Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली एयरपोर्ट के यात्री ध्यान दें! 15 जून से 90 दिनों के लिए बंद होने जा रहा है ये रनवे, हो सकती है परेशानी

दिल्ली एयरपोर्ट के यात्री ध्यान दें! 15 जून से 90 दिनों के लिए बंद होने जा रहा है ये रनवे, हो सकती है परेशानी

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार सुबह एयरलाइन्स के साथ बैठक की और उन्हें रनवे बंद करने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। करीब तीन महीने तक इसके चलने की उम्मीद है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 14, 2025 13:02 IST, Updated : May 14, 2025 13:02 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री।
Photo:@DELHIAIRPORT ON X दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री।

अगले महीने अगर आपकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट है तो आपके लिए यह खबर अहम है। दरअसल, सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट के चार रनवे में से एक को जून के मध्य में फिर से बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है और एयरलाइन्स को फ्लाइट कैंसिल करने की योजना बनाने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की एयरलाइन्स के साथ हुई चर्चा का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।

पहला प्रयास अप्रैल में किया गया था

खबर के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) पर के रनवे 28/10 को इसके लैंडिंग डिवाइसेस को अपग्रेड करने के लिए बंद करने की जरूरत है। सरकार ने पहला प्रयास अप्रैल में किया था लेकिन एक महीने के अन्दर इसे कैंसिल करना पड़ा था। इसके चलते फ्लाइट कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गए थे। एयरपोर्ट अपने तीन रनवे पर हर रोज लगभग 1,400 फ्लाइट के अपने सामान्य भार को संभालने में असमर्थ था।

15 जून से होगा दूसरा प्रयास

सरकार की तरफ से अब 15 जून से दूसरा प्रयास किया जाएगा, जो 90 दिनों तक चलेगा। इससे जुड़े अधिकारी का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार सुबह एयरलाइन्स के साथ बैठक की और उन्हें रनवे बंद करने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। करीब तीन महीने तक इसके चलने की उम्मीद है। मंत्री ने अप्रैल में किए गए पहले प्रयास में पैदा हुई स्थिति को दोहराने से बचने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है।

फ्लाइट कैंसिल करने की योजना पहले से बनाने को कहा

एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि मंत्री ने एयरलाइनों से यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए फ्लाइट कैंसिल करने की योजना पहले से बनाने को कहा है। अधिकारी ने कहा कि विमानन  मंत्री एयरलाइनों से यात्रियों पर रनवे बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए उठाए जा सकने वाले सभी संभावित उपायों का प्रस्ताव देने को कहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement