Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AWS भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करेगी 8.3 अरब डॉलर का निवेश, पैदा होंगे हजारों रोजगार के मौके

AWS भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करेगी 8.3 अरब डॉलर का निवेश, पैदा होंगे हजारों रोजगार के मौके

एडब्ल्यूएस ने भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग क्षमता का और विस्तार करने के लिए महाराष्ट्र में एडब्ल्यूएस एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र में क्लाउड के इंफ्रास्ट्रक्चर में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 23, 2025 14:52 IST, Updated : Jan 23, 2025 14:52 IST
अमेजन वेब सर्विसेज
Photo:FILE अमेजन वेब सर्विसेज

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में एडब्ल्यूएस एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की है। यह निवेश एडब्ल्यूएस के 2030 तक भारत के लिए 12.7 अरब अमेरिकी डॉलर के बड़े नियोजित निवेश का हिस्सा है, जिसकी घोषणा मई 2023 में की गई थी। अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एडब्ल्यूएस ने भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग क्षमता का और विस्तार करने के लिए महाराष्ट्र में एडब्ल्यूएस एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र में क्लाउड के इंफ्रास्ट्रक्चर में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की।’’

GDP को होगा फायदा 

अनुमान है कि इस निवेश से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 15.3 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान होगा। स्थानीय डेटा सेंटर सप्लाई चेन में साल 2030 तक सालाना 81,300 से अधिक पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होंगी। महाराष्ट्र सरकार और एडब्ल्यूएस ने निवेश योजना को औपचारिक रूप देने के लिए दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘‘जैसा कि हम डेटा सेंटर के लिए वैश्विक राजधानी बनने के अपने दृष्टिकोण की ओर बढ़ रहे हैं। यह सहयोग न केवल हमारे राज्य के प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि नवाचार, आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा। हम डेटा सेंटर के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के परिवर्तनकारी निवेश से महाराष्ट्र के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

पहले भी किया है निवेश

एडब्ल्यूएस ने 2016 से 2019 के बीच महाराष्ट्र में क्लाउड के इंफ्रास्ट्रक्चर में 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है। अमेजन में वैश्विक सार्वजनिक नीति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डेविड जैपोलस्की ने कहा, ‘‘एडब्ल्यूएस में हम क्लाउड और एआई की बढ़ती मांग के साथ आने वाले वर्षों में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के फलने-फूलने की जबरदस्त संभावना देखते हैं। यही कारण है कि हम 2030 तक महाराष्ट्र में क्लाउड के बुनियादी ढांचे में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।’’

(भाषा)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement