Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सरकारी बैंक ने होम और कार लोन किये सस्ते, अब कम देनी होगी आपको EMI

इस सरकारी बैंक ने होम और कार लोन किये सस्ते, अब कम देनी होगी आपको EMI

पंजाब नेशनल बैंक ने भी हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है। PNB कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है। यह दर 8.15% सालाना से शुरू होती है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 23, 2025 16:07 IST, Updated : Feb 23, 2025 16:07 IST
होम और कार लोन
Photo:FILE होम और कार लोन

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने होम और कार लोन समेत अपने रिटेल लोन पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में कटौती के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने यह कदम उठाया है। आरबीआई ने पांच साल के अंतराल के बाद बीती 7 फरवरी को रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत किया था। रेपो रेट वह ब्याज दर होती है, जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रविवार को बयान में कहा कि इस कटौती के बाद होम लोन के लिए उसकी बेंचमार्क रेट घटकर 8.10% रह गई है, जो बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम रेट्स में से है।

कार लोन पर भी रेट हो गई काफी कम

इसी के साथ कार लोन पर ब्याज दर घटकर 8.45 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं, एजुकेशन लोन और रेपो से जुड़ी लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) में चौथाई प्रतिशत की कमी आई है। बैंक पहले ही होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर चुका है। बैंक ने कहा, 'ब्याज दरों में कमी और प्रोसेसिंग फीस से छूट का यह दोहरा लाभ बैंक के सभी ग्राहकों को मिल रहा है। यह हमारे सभी को बेस्ट फाइनेंसिंग सोल्यूशंस प्रदान करने के कमिटमेंट को पूरा करता है।'

PNB ने भी घटाई दरें

पंजाब नेशनल बैंक ने भी हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने कई तरह के लोन्स पर ब्याज दरों को घटा दिया है। इससे अब पीएनबी के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन सस्ते हो गए हैं। नई दरें 10 फरवरी से लागू हो गई हैं। PNB कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है। यह दर 8.15% सालाना से शुरू होती है। वहीं, PNB डिजी कार लोन 8.50% सालाना की कम ब्याज दर पर उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement