Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सरकारी बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा, लोन पर ब्याज दरों में की बड़ी कटौती

इस सरकारी बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा, लोन पर ब्याज दरों में की बड़ी कटौती

केनरा बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस कटौती से सभी प्रकार के कर्ज के लिए न्यूनतम ब्याज दर में कमी आई है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 13, 2025 18:32 IST, Updated : Jun 13, 2025 18:32 IST
ब्याज दर
Photo:FILE ब्याज दर

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज पर ब्याज में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। इससे संशोधित रेपो आधारित ब्याज दर 8.75 प्रतिशत से घटकर 8.25 प्रतिशत पर आ गई है। नई दरें 12 जून, 2025 से लागू हो गई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद केनरा बैंक ने यह कदम उठाया है। इस कटौती से केनरा बैंक आरबीआई के कदम के बाद अपने ग्राहकों को ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की पूरी कटौती का लाभ दे रहा है।

होम लोन और ऑटो लोन की घटी रेट

केनरा बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस कटौती से सभी प्रकार के कर्ज के लिए न्यूनतम ब्याज दर में कमी आई है। इससे होम लोन पर ब्याज 7.90 प्रतिशत प्रति वर्ष से कम होकर 7.40 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, ऑटो लोन 8.20 प्रतिशत प्रति वर्ष से घटकर 7.70 प्रतिशत प्रति वर्ष पर आ गया है।

आरबीआई ने किया था रेट कट

बयान के अनुसार, यह कदम ग्राहक-केंद्रित नीतियों पर केनरा बैंक के निरंतर ध्यान और लोन तक आसान पहुंच को सक्षम करके आर्थिक प्रगति का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को बताता है। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) एक प्रतिशत कम कर तीन प्रतिशत करने की घोषणा की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement