Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिसंबर में इस वजह से घट गई वेज और नॉन वेज भोजन की लागत, शाकाहारी थाली की कीमत चढ़ी

दिसंबर में इस वजह से घट गई वेज और नॉन वेज भोजन की लागत, शाकाहारी थाली की कीमत चढ़ी

त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही प्याज और टमाटर की कीमतों में महीने-दर-महीने 14 प्रतिशत और 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। ब्रॉयलर की कीमत में महीने-दर-महीने 5-7 प्रतिशत की गिरावट से नॉन-वेज थाली की कीमत में तेजी से गिरावट आई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 08, 2024 12:47 IST, Updated : Jan 08, 2024 12:47 IST
क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (एमआईएंडए) रिसर्च 'राइस रोटी रेट' की रिपोर्ट में आया सामने- India TV Paisa
Photo:PIXABAY क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (एमआईएंडए) रिसर्च 'राइस रोटी रेट' की रिपोर्ट में आया सामने।

बीते दिसंबर में शाकाहारी और मांसाहारी थाली या भोजन की लागत में मंथली बेसिस पर प्याज और टमाटर की कीमतों में गिरावट के चलते कमी आई है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (एमआईएंडए) रिसर्च 'राइस रोटी रेट' की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, दोनों ही तरह के भोजन में  क्रमशः 3 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की कमी आई है।

घर में बनी सब्जी और नॉन-वेज थाली की दरों में बदलाव

खबर के मुताबिक,एमआईएंडए  के अनुमान के मुताबिक,दिसंबर में घर में बनी सब्जी और नॉन-वेज थाली की दरें क्रमश: 3 प्रतिशत और 5 प्रतिशत गिर गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही प्याज और टमाटर की कीमतों में महीने-दर-महीने 14 प्रतिशत और 3 प्रतिशत की कमी की वजह से शाकाहारी और गैर-शाकाहारी थाली की कीमतें कम हुईं।

नॉन-वेज थाली की कीमत में तेजी से गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉयलर की कीमत में महीने-दर-महीने 5-7 प्रतिशत की गिरावट की वजह से नॉन-वेज थाली की कीमत में तेजी से गिरावट आई है, जो लागत का 50 प्रतिशत है। बता दें, घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर की जाती है। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि थाली की कीमत में बदलाव लाने वाले फैक्टर जैसे- अनाज, दालें, ब्रॉयलर, सब्जियां, मसाले, खाद्य तेल और रसोई गैस आदि शामिल हैं।

शाकाहारी थाली की कीमत में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी

इसी तरह, साल-दर-साल आधार पर शाकाहारी थाली की कीमत में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि नॉन-वेज भोजन की कीमत में 4 प्रतिशत की गिरावट आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकाहारी थाली की लागत में बढ़ोतरी का कारण प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 82 प्रतिशत और 42 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी है। दालों की कीमतें, जो शाकाहारी थाली की लागत का 9 प्रतिशत है, भी साल-दर-साल 24 प्रतिशत बढ़ी है। नॉन-वेज थाली की कीमत में गिरावट ज्यादा उत्पादन के बीच ब्रॉयलर की कीमतों में साल-दर-साल 15 प्रतिशत की गिरावट के चलते हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement