Wednesday, November 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली के 5 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, यहां घर खरीदना सपने से कम नहीं! जानिए कितना है प्रॉपर्टी का रेट

दिल्ली के 5 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, यहां घर खरीदना सपने से कम नहीं! जानिए कितना है प्रॉपर्टी का रेट

देश की राजधानी दिल्ली में घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां कीमतें इतनी ऊंची हैं कि आम आदमी के लिए घर खरीदना लगभग नामुमकिन है। आइए जानते हैं कि दिल्ली के 5 सबसे महंगे रिहायशी इलाकों के बारे में।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 10, 2025 09:58 am IST, Updated : Oct 10, 2025 09:58 am IST
Delhi posh areas, Delhi property rate,- India TV Paisa
Photo:ANI दिल्ली के 5 रिहायशी इलाके

दिल्ली में घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां घर खरीदना आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल है। ये इलाके अपने नाम, सुरक्षा और हरियाली के लिए मशहूर हैं। साथ ही, यहां राजनेता, राजनयिक और उद्योगपति जैसे अमीर लोग रहते हैं, जिसकी वजह से इन इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ऊंची हैं। आज हम आपको दिल्ली के 5 ऐसी जगहों के बारे में ही बताएंगे, जो सबसे महंगे रिहायशी इलाके हैं।

1. लुटियंस दिल्ली

यह क्षेत्र दिल्ली का सबसे प्रतिष्ठित इलाका है, जिसमें पृथ्वीराज रोड और अमृता शेरगिल मार्ग शामिल हैं। यहां कॉलोनियल-स्टाइल बंगले और हाई-सिक्योरिटी जोन हैं। घरों की कीमत 30 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक है, वहीं पृथ्वीराज रोड पर घर 100-150 करोड़ रुपये में बिकते हैं। प्रॉपर्टी रेट की बात करें तो यहां 80,000 से 3,00,000 रुपये प्रति वर्ग फुट रेट चल रहा है।

2. जोर बाग

यह इलाका लोधी गार्डन के पास स्थित है और यहां शांति व हरियाली भरपूर है। यह जगह बॉलीवुड सेलिब्रिटी और राजनेताओं का पसंदीदा है। यहां 1-4 BHK फ्लैट्स 5-35 करोड़ रुपये में मिलते हैं। यह पर प्रॉपर्टी रेट 45,000 से 90,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक है।

3. चाणक्यपुरी

यहां डिप्लोमैटिक एन्क्लेव और कई एंबेसीज स्थित हैं। इधर घरों की कीमत 10-80 करोड़ रुपये है। सुरक्षा और आधुनिक सुविधाएं इस इलाके को खास बनाती हैं। यहां प्रॉपर्टी रेट 60,000 से 1,00,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हैं।

4. गोल्फ लिंक्स

गोल्फ कोर्स के पास स्थित यह इलाका बेहद शांत और प्राइवेट है। यहां बड़े-बड़े बंगले और हाई रेटेड घर हैं। खान मार्केट और इंडिया गेट के नजदीक होने के कारण इसका आकर्षण और बढ़ जाता है। यहां प्रॉपर्टी रेट 80,000 से 1,50,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

5. शांति निकेतन

यह सरकारी अधिकारियों और बिजनेसमैन का पसंदीदा इलाका है। बड़े-बड़े स्पेशियस घर, टॉप स्कूल्स और मॉल्स की नजदीकी इसे आकर्षक बनाती है। यहां घरों की कीमत ₹15-50 करोड़ तक है और प्रॉपर्टी रेट 40,000 से 80,000 प्रति वर्ग फुट तक है।

नोट: ये कीमतें 2025 की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और लोकेशन, प्रॉपर्टी टाइप (फ्लैट vs बंगला) के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement