
Gold Price: ज्वैलर्स और स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 98,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके साथ ही, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये बढ़कर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के अलावा, आज चांदी की कीमत में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी की कीमत 2040 रुपये की भारी बढ़ोतरी के साथ एक लाख रुपये प्रति किलो के जादूई स्तर को पार कर 1,01,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गईं।
बुधवार को भी चांदी के भाव में आई थी 1660 रुपये की तेजी
बताते चलें कि बुधवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1910 रुपये की भारी बढ़ोतरी के साथ 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 490 रुपये की गिरावट के साथ 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को चांदी की कीमतें भी 1660 रुपये बढ़कर 99,160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थीं। जबकि मंगलवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव की वजह से बढ़ रही हैं कीमतें
एसोसिएशन ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव ने भी स्थानीय कीमतों का समर्थन किया। अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘आर्थिक स्थिरता को लेकर नई चिंताओं के बाद डॉलर के दबाव में रहने से सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।’’ इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.50 प्रतिशत गिरकर 3298.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट और अमेरिकी ऋण को लेकर नई चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में सकारात्मक कारोबार हुआ।