
Gold Price: वैश्विक अनिश्चितता बढ़ने से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की खरीदारी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1910 रुपये की भारी बढ़ोतरी के साथ 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 490 रुपये की गिरावट के साथ 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1870 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 96,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को दिया बड़ा सपोर्ट
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है। मूडीज द्वारा राजकोषीय घाटे की चिंताओं के कारण अमेरिकी साख रेटिंग को नीचे किए जाने के बाद निवेशक सॉवरेन जोखिम का भी मूल्यांकन कर रहे हैं।’’ मेहता ने कहा कि इसने अमेरिकी वित्त की दीर्घकालिक स्थिरता के बारे में अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है। बताते चलें कि आज चांदी की कीमतें भी 1660 रुपये बढ़कर 99,160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
भू-राजनीतिक तनाव ने भी कीमतों में लगाई आग
ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 21.79 डॉलर या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 3311.76 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राजकोषीय चिंताओं के बीच बुधवार को सोने ने 3300 डॉलर के स्तर को पुनः प्राप्त कर लिया।’’ गांधी ने कहा कि इस बीच, टैरिफ पॉलिसी के बारे में चल रही अनिश्चितता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख टैक्स सुधारों पर आगामी महत्वपूर्ण मतदान से निवेशकों में घबराहट बढ़ रही है, जिससे अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है और सोना बढ़ रहा है।