
कभी अमीर अरबपतियों की पहली पसंद मुंबई हुआ करता था लेकिन लगता है अब इस ट्रेंड में बदलाव आ गया है। अमीरों की पहली पसंद मुंबई के साथ अब एनसीआर का शहर ग्रुरुग्राम बन गया है। इसकी वजह यह है कि यहां पर करोड़ों के फ्लैट देखते-देखते बिक जा रहा है। रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने फिर यह कारनामा कर दिखायाहै। 'द कैमेलियास' प्रोजेक्ट में 100 करोड़ से अधिक कीमत की एक अपार्टमेंट की बिक्री के बाद अब कंपनी ने 'द डहलियाज'के जरिये नया रिकॉर्ड बना डाला है। आपको बता दें कि डीएलएफ ने गुरुग्राम में अपनी अत्यधिक आलीशान आवासीय परियोजना 'द डहलियाज' में 173 अपार्टमेंट कुल 11,816 करोड़ रुपये में बेचे हैं। यानी औसतन एक अपार्टमेंट की कीमत 70 करोड़ रुपये है।
प्रोजेक्ट में 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस
डीएलएफ ने पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ चरण पांच में 17 एकड़ की आवासीय परियोजना 'द डहलियाज' पेश की थी। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं।इस परियोजना में एक अपार्टमेंट का न्यूनतम आकार 10,300 वर्ग फीट है। एक निवेशक प्रस्तुति के मुताबिक डीएलएफ ने 11,816 करोड़ रुपये में 173 इकाइयां बेचीं। इन इकाइयों का कुल क्षेत्र 18.5 लाख वर्ग फुट था। प्रत्येक आवासीय इकाई से औसतन 70 करोड़ रुपये मिले। डीएलएफ समूह के प्रबंध निदेशक अशोक त्यागी ने कहा कि इस विशेष पेशकश के लिए बहुत मजबूत मांग रही है।
80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट रही गई थी
इस प्रोजेक्ट को जब शुरू किया गया था तो इसमें अपार्टमेंट खरीदने के लिए शुरुआती कीमत 80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट रखी गई थी। इस परियोजना में दो मिलियन वर्ग फीट आकार का क्लब हाउस भी शामिल करने की योजना है। डीएलएफ की इन दो प्रोजेक्ट की बदौलत गुरुग्राम ने दिल्ली और मुंबई को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे महंगे रियल एस्टेट बाजारों में अपनी जगह बना ली है।