Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या अनुमान से ज्यादा धीमी हुई है भारत की ग्रोथ रेट? IMF ने बताए GDP से जुड़े आंकड़े

क्या अनुमान से ज्यादा धीमी हुई है भारत की ग्रोथ रेट? IMF ने बताए GDP से जुड़े आंकड़े

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ का कहना है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट अपेक्षा से अधिक धीमी हो गई है। आईएमएफ ने बताया कि साल 2023 में भारत की वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 18, 2025 8:34 IST, Updated : Jan 18, 2025 8:40 IST
भारत की जीडीपी
Photo:FILE भारत की जीडीपी

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने शुक्रवार को कहा कि औद्योगिक गतिविधियों में अपेक्षा से अधिक गिरावट के कारण भारत में आर्थिक वृद्धि अनुमान से अधिक धीमी हो गई है और 2026 तक इसके 6.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य (WEO) की अपने अपडेटेड रिपोर्ट में कहा, “औद्योगिक गतिविधि में अपेक्षा से अधिक तीव्र गिरावट के कारण भारत में वृद्धि दर अपेक्षा से अधिक धीमी हो गई।” रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है। साल 2023 में भारत की वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी, जो 2024 में घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई।

वैश्विक ग्रोथ में भी गिरावट

साल 2025 और 2026 में वैश्विक वृद्धि 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो ऐतिहासिक (2000-19) औसत 3.7 प्रतिशत से कम है। साल 2025 के लिए पूर्वानुमान अक्टूबर, 2024 की रिपोर्ट से मोटे तौर पर अपरिवर्तित है। मुख्य रूप से अमेरिका में वृद्धि के कारण अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट होती है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक सकल (हेडलाइन) मुद्रास्फीति 2025 में घटकर 4.2 प्रतिशत और 2026 में 3.5 प्रतिशत रह जाने की उम्मीद है। यह उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में विकसित अर्थव्यवस्थाओं में पहले लक्ष्य पर पहुंच जाएगी। आईएमएफ की रिपोर्ट अनुसार, वैश्विक वृद्धि दर स्थिर रहने का अनुमान है, हालांकि यह धीमी रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में अंतर्निहित मांग मजबूत बनी हुई है, जो मजबूत धन प्रभाव, कम प्रतिबंधात्मक मौद्रिक नीति रुख और अनुकूल वित्तीय स्थितियों को दर्शाती है।

2023 में भारत की वृद्धि दर 8. 2 प्रतिशत थी

आईएमएफ ने कहा, “भारत में 2025 और 2026 में वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जैसा कि अक्टूबर में अनुमान लगाया गया था और यह संभावित वृद्धि के अनुरूप है।” इसने कहा कि 2023 में भारत की वृद्धि दर 8. 2 प्रतिशत रही थी, जो 2024 में गिरकर 6.5 प्रतिशत रह गई। इसके 2025 और 2026 में भी यही रहने का अनुमान है। आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने कहा कि इस वर्ष मुद्रास्फीति में 4.2 प्रतिशत और अगले वर्ष 3.5 प्रतिशत की गिरावट से हाल के वर्षों में हुई वैश्विक उथल-पुथल को कम करने में मदद मिलेगी, जिसमें कोविड महामारी और यूक्रेन पर रूस का आक्रमण भी शामिल है। इनके कारण चार दशकों में मुद्रास्फीति में सबसे बड़ी वृद्धि हुई। चीन में अब अगले वर्ष वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो कि पूर्व पूर्वानुमान से 0.4 प्रतिशत अधिक है।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement