Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC Bank में टूट रहा निवेशकों के सब्र का बांध? 3 साल से नहीं दिया रिटर्न, जनवरी में 16% फिसला

HDFC Bank में टूट रहा निवेशकों के सब्र का बांध? 3 साल से नहीं दिया रिटर्न, जनवरी में 16% फिसला

HDFC Bank के खराब तिमाही नतीजों के बाद शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और यह 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

Written By: Abhinav Shalya
Published : Jan 23, 2024 16:58 IST, Updated : Jan 23, 2024 16:59 IST
HDFC Bank- India TV Paisa
Photo:FILE एचडीएफसी बैंक

HDFC Bank News: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट हुई। गिरावट के पीछे की वजह एचडीएफसी बैंक में चल रही लगातार बिकवाली को माना जा रहा है। आज के दिन एचडीएफसी बैंक 3.24 प्रतिशत की गिरकर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 1430 रुपये पर बंद हुआ है। एचडीएफसी ने ऐसे समय पर 52 हफ्ते के निचले स्तर को छुआ है, जब बाजार अपने ऊपरी स्तरों से 2 से 4 प्रतिशत की नीचे कारोबार कर रहे हैं। 

3 वर्ष से एचडीएफसी बैंक ने नहीं दिया रिटर्न

भारतीय बाजार में बीते तीन वर्षों में बड़ी तेजी देखने को मिली है, लेकिन एचडीएफसी बैंक ने इस दौरान निवेशकों को निराश किया है। 22 जनवरी 2021 को शेयर का भाव 1443 रुपये था। वहीं, तीन वर्ष बाद 23 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1430 रुपये हैं। ऐसें में बीते तीन वर्षों में शेयर ने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न दिया है। 

बीते एक साल की बात करें तो एचडीएफसी बैंक ने निवेशकों को 15.60 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है। 24 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 1695 रुपये था। वहीं, आज के दिन ये 1430 रुपये पर बंद हुआ है। इसी प्रकार शेयर ने बीते छह महीने में 14.74 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है।  इसके अलावा जनवरी में एचडीएफसी बैंक में 15.73 प्रतिशत की गिरावट हुई है। एक जनवरी को शेयर का भाव 1698 रुपये था। वहीं, फिलहाल ये 1403 रुपये के करीब आ गया है। 

एचडीएफसी बैंक में गिरावट की वजह

एचडीएफसी बैंक में गिरावट की बड़ी वजह कंपनी की ओर से खराब नतीजे पेश करना है, जिसके बाद से शेयर पर लगातार दबाव देखा जा रहा है। इसके अलावा गिरावट का एक कारण शेयर से अच्छे नतीजे की उम्मीद होना भी है। दिसंबर तिमाही के नतीजों से पहले एचडीएफसी बैंक में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई थी। दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक द्वारा 78 हजार करोड़ की आय दर्ज की गई थी। इस दौरा बैंक को 17,718 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement