Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC Bank का शेयर दो दिन में 11% से अधिक लुढ़का, अगर आपने निवेश किया तो जानें अब क्या करें

HDFC Bank का शेयर दो दिन में 11% से अधिक लुढ़का, अगर आपने निवेश किया तो जानें अब क्या करें

भले ही एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन अधिकांश मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक के साथ अभी भी बने रहने की सलाह दे रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि एचडीएफएसी बैंक का वैल्यूएशन दूसरे बैंकों के मुकाबले सस्ता है। बैंक का कारोबार पर कोई असर नहीं हुआ है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 18, 2024 15:49 IST, Updated : Jan 18, 2024 15:49 IST
एचडीएफसी बैंक - India TV Paisa
Photo:PTI एचडीएफसी बैंक

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 8 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद आज भी स्टॉक में 3 फीसदी से अधिक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में बिकवाली ने मार्केट का मूड भी खराब किया है। निफ्टी और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आपने इस स्टॉक में निवेश किया है तो अब क्या करें? क्या आपना पैसा निकाल लें या इस स्टॉक के साथ बने रहे। आइए आपके इस सवाल का जवाव देते हैं। 

स्टॉक के साथ बने रहना सही फैसला होगा 

भले ही एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन अधिकांश मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक के साथ अभी भी बने रहने की सलाह दे रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि एचडीएफएसी बैंक का वैल्यूएशन दूसरे बैंकों के मुकाबले सस्ता है। बैंक का कारोबार पर कोई असर नहीं हुआ है। ऐसे में इस स्टॉक को बेचना सही फैसला नहीं होगा। जानकारों का कहना है कि यह तिमाही कमजोर नतीजे के बाद फौरी तौर पर असर देखने को मिल रहा है। हालांकि, लंबी अवधि में यह स्टॉक शानदार रिटर्न देने का दमखम रखता है। ऐसे में अगर आप एक निवेशक हैं और लॉंन्ग टर्म के लिए निवेश कर रखा है तो इस स्टॉक के साथ बने रहे। आपका लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न मिलना तय है। 

कमजोर नतीजे ने मार्केट का मूड खराब किया 

आपको बता दें कि बैंक के शेयर में गिरावट के पीछे बड़ा कारण दिसंबर तिमाही नतीजों में बैंक का मार्जिन कम रहना है। अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.4 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा शेयर में बड़ी गिरावट के एक वजह एचडीएफसी बैंक से अच्छे नतोजों की उम्मीद होना भी है। एचडीएफसी बैंक और एडीएफसी लिमिटेड के मर्जर के बाद माना जा रहा था कि बैंक का प्रदर्शन में काफी सुधार हो सकता है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement