Highlights
- दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों के लिए आरएफआईडी तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की है
- यह सुविधा अभी पायलट आधार पर IGI Airport के टर्मिलन तीन पर शुरू की गई है
- दिल्ली एयरपोर्ट भारत में इस सुविधा की पेशकश करने वाला पहला हवाईअड्डा है
अगर आप भी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों के लिए आरएफआईडी तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की है, जिससे यात्रियों को अपने सामान की निगरानी करने में आसानी होगी। बयान में कहा गया कि यह सुविधा अभी पायलट आधार पर टर्मिलन तीन पर शुरू की गई है और जल्द ही इसकी वाणिज्यिक शुरुआत की जाएगी।
बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक पर आधारित टैग की मदद से यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनका सामान टर्मिनल में कब और किस बेल्ट पर आ रहा है। जीएमआर समूह की अगुवाई वाले डायल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट भारत में इस सुविधा की पेशकश करने वाला पहला हवाईअड्डा है।
इस प्रोसेस का करना होगा पालन
- यात्री दिल्ली हवाईअड्डे पर इस टैग को खरीद सकेंगे।
- उन्हें इसपर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा
- वेबसाइट ‘बैग डॉट एचओआई डॉट इन’ पर पंजीकरण कराना होगा।
- टैग का पंजीकरण होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा
- यात्री इस आरएफआईडी को अपने बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं।
- सामान पहुंचने पर यात्रियों को मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये जानकारी मिलेगी