Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा बदलाव, अब RFID करेगा यात्रियों की सबसे बड़ी मुश्किल आसान

IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, अब RFID करेगा यात्रियों की सबसे बड़ी मुश्किल आसान

जीएमआर समूह की अगुवाई वाले डायल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट भारत में इस सुविधा की पेशकश करने वाला पहला हवाईअड्डा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 01, 2022 18:10 IST
Airport- India TV Paisa
Photo:FILE

Airport

Highlights

  • दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों के लिए आरएफआईडी तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की है
  • यह सुविधा अभी पायलट आधार पर IGI Airport के टर्मिलन तीन पर शुरू की गई है
  • दिल्ली एयरपोर्ट भारत में इस सुविधा की पेशकश करने वाला पहला हवाईअड्डा है

अगर आप भी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों के लिए आरएफआईडी तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की है, जिससे यात्रियों को अपने सामान की निगरानी करने में आसानी होगी। बयान में कहा गया कि यह सुविधा अभी पायलट आधार पर टर्मिलन तीन पर शुरू की गई है और जल्द ही इसकी वाणिज्यिक शुरुआत की जाएगी।

बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक पर आधारित टैग की मदद से यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनका सामान टर्मिनल में कब और किस बेल्ट पर आ रहा है। जीएमआर समूह की अगुवाई वाले डायल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट भारत में इस सुविधा की पेशकश करने वाला पहला हवाईअड्डा है। 

इस प्रोसेस का करना होगा पालन 

  1. यात्री दिल्ली हवाईअड्डे पर इस टैग को खरीद सकेंगे। 
  2. उन्हें इसपर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा 
  3. वेबसाइट ‘बैग डॉट एचओआई डॉट इन’ पर पंजीकरण कराना होगा। 
  4. टैग का पंजीकरण होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा 
  5. यात्री इस आरएफआईडी को अपने बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं। 
  6. सामान पहुंचने पर यात्रियों को मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये जानकारी मिलेगी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement