Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत और कतर FTA के लिए इस हफ्ते फाइनल कर सकते हैं संदर्भ की शर्तें, EU के साथ आज शुरू होगी 14वें दौर की बातचीत

भारत और कतर FTA के लिए इस हफ्ते फाइनल कर सकते हैं संदर्भ की शर्तें, EU के साथ आज शुरू होगी 14वें दौर की बातचीत

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार प्रदर्शन की समीक्षा करने, व्यापार में मौजूद बाधाओं और गैर-शुल्क मुद्दों को हल करने और व्यापार तथा निवेश के प्रवाह को बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा करेंगे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 06, 2025 07:49 am IST, Updated : Oct 06, 2025 07:49 am IST
Free trade agreement, FTA, india qatar fta, india eu fta, india european union fta, trade agreements- India TV Paisa
Photo:PTI भारत और कतर के बीच कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत और कतर इस हफ्ते मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत शुरू करने के लिए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप दे सकते हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में ये जानकारी दी। ये मुद्दा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की दो दिवसीय दोहा यात्रा के दौरान चर्चा में रहेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ये यात्रा सोमवार, 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है। केंद्रीय मंत्री कतर-भारत व्यापार एवं वाणिज्य संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेंगे। इसकी सह-अध्यक्षता कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी करेंगे। 

भारत और कतर के बीच कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार प्रदर्शन की समीक्षा करने, व्यापार में मौजूद बाधाओं और गैर-शुल्क मुद्दों को हल करने और व्यापार तथा निवेश के प्रवाह को बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस बातचीत में प्रस्तावित भारत-कतर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। साथ ही व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ने पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।’’ 

27 देशों के यूरोपीय संघ के साथ आज शुरू होगी 14वें दौर की बातचीत

संदर्भ की शर्तें किसी भी व्यापार समझौते की बातचीत के लिए तरीके और नियम निर्धारित करती हैं। वाणिज्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि वित्त, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य सेवा जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग भी बातचीत का एक अभिन्न अंग होगा। बताते चलें कि भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ (EU) के सीनियर अधिकारी सोमवार को ब्रुसेल्स में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की वार्ता शुरू करेंगे। इस दौरान वार्ता को जल्द पूरा करने के लिए मतभेदों को दूर करने पर जोर दिया जाएगा। ये दोनों पक्षों के बीच वार्ता का 14वां दौर होगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement