Saturday, March 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत-अमेरिका के बीच दोगुना होकर 500 बिलियन डॉलर का होगा व्यापार, पीएम मोदी और ट्रंप ने तय किया लक्ष्य

भारत-अमेरिका के बीच दोगुना होकर 500 बिलियन डॉलर का होगा व्यापार, पीएम मोदी और ट्रंप ने तय किया लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस ऐतिहासिक मुलाकात में आर्थिक सहयोग केंद्र में रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 500 बिलियन डॉलर करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर सहमति जताई।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 14, 2025 9:03 IST, Updated : Feb 14, 2025 9:03 IST
pm modi, narendra modi, pm narendra modi, donald trump, donald trump and narendra modi meeting, pm m
Photo:NARENDRA MODI भारत का टॉप सप्लायर बनना अमेरिका का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका में है। पीएम मोदी ने इस अहम यात्रा पर गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के लिए ये मुलाकात काफी सकारात्मक रही। इस मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रक्षा के साथ-साथ अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बात हुई। पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ''भारत के लोग विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहे हैं।''

दोगुना होगा भारत-अमेरिका व्यापार

दोनों देशों की इस ऐतिहासिक मुलाकात में आर्थिक सहयोग केंद्र में रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 500 बिलियन डॉलर करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर सहमति जताई। बताते चलें कि वर्तमान में, अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जिसका व्यापार 2024 में 129.2 बिलियन डॉलर है।

भारत का टॉप सप्लायर बनना अमेरिका का लक्ष्य

ट्रंप ने दोनों देशों के बीच इस साझेदारी के महत्व पर बात करते हुए कहा, ''हम एनर्जी पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंचे हैं जो अमेरिका को भारत के लिए तेल और गैस के प्रमुख सप्लायर के रूप में पुनर्स्थापित करेगा।'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका का लक्ष्य भारत का टॉप सप्लायर बनना है, जिससे दोनों देशों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित हो।

भारत को F35 लड़ाकू विमान देगा अमेरिका

एक अन्य बड़ी घोषणा में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अपनी सैन्य बिक्री में अरबों डॉलर की बढ़ोतरी करेगा और भारत को F35 लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा। ट्रंप ने कहा, "भारत अपने कानूनों में सुधार कर रहा है ताकि अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का भारतीय बाजार में स्वागत किया जा सके, जो उच्चतम स्तर पर है। इससे लाखों भारतीयों को सुरक्षित, स्वच्छ और सस्ती बिजली मिलेगी।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement