Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली एयरपोर्ट दूर है तो अब हिंडन से भरिए उड़ान, इन 8 शहरों के लिए IndiGo ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट

दिल्ली एयरपोर्ट दूर है तो अब हिंडन से भरिए उड़ान, इन 8 शहरों के लिए IndiGo ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट

इंडिगो ने हिंडन से देश के 8 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत की है। हिंडन से उड़ान सेवा शुरू होने से उन लोगों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके लिए दिल्ली का IGI एयरपोर्ट दूर है। इससे खास तौर पर पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए सहूलियत होगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 20, 2025 21:29 IST, Updated : Jun 20, 2025 21:49 IST
देश के 8 शहरों के लिए हिंडन से मिलेगी फ्लाइट।
Photo:PTI/FILE देश के 8 शहरों के लिए हिंडन से मिलेगी फ्लाइट।

यूपी में गाजियाबाद के हिंडन से भारत के आठ शहरों में इंडिगो सीधी उड़ानें शुरू करने जा रहा है। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी घोषणा की है। जारी बयान के मुताबिक इंडिगो 20 जुलाई, 2025 से हिंडन से अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए सीधी उड़ानें शुरू की गई है। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एयरलाइन को जोड़ने वाला दूसरा एयरपोर्ट है।

एक सप्ताह में 70 से अधिक उड़ानों का होगा संचालन

इंडिगो के वैश्विक सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा, "हिंडन में हमारा विस्तार एक रणनीतिक कदम है, जो व्यापक क्षेत्र में लाखों लोगों के लिए एक अतिरिक्त प्रवेश द्वार प्रदान करता है। आठ प्रमुख शहरों के लिए 70 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों के साथ, हमारा प्रयास यात्रा सुविधा को बढ़ाना, व्यावसायिक गतिशीलता को बढ़ावा देना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।" विनय मल्होत्रा ​​ने आगे कहा, "भारत में लगातार विकसित हो रहे हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे से हमें सुविधाजनक उड़ान विकल्प और बेहतर कनेक्शन प्रदान करने की अनुमति मिलती है।"

पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए सहूलियत

बता दें कि इंडिगो वर्तमान में दिल्ली से 1500 से अधिक साप्ताहिक उड़ान संचालित करता है, जो इसके नेटवर्क पर 85 से अधिक गंतव्यों को जोड़ता है। हिंडन इंडिगो का 93वां घरेलू और 136वां समग्र स्टेशन है। कंपनी के द्वारा इस लॉन्च का उद्देश्य गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के निवासियों के लिए अधिक यात्रा विकल्प और कनेक्टिविटी लाना है।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

कंपनी ने हिंडन को इसके रणनीतिक स्थान और नोएडा और पूर्वी दिल्ली जैसे प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों से निकटता के कारण चुना, जिसके बारे में फर्म ने कहा कि यह वाणिज्य और कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु है। इस क्षेत्र पर इसके औद्योगिक एस्टेट, शैक्षणिक संस्थानों और बढ़ते आवासीय क्षेत्रों के कारण भी विचार किया गया था।

क्या है विश्लेषकों की राय?

इंटरग्लोब एविएशन के शेयर एनएसई पर 0.04% गिरकर 5,271 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 0.08% की गिरावट आई। पिछले 12 महीनों में शेयर में 24.67% और साल-दर-साल आधार पर 15.74% की वृद्धि हुई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 23 विश्लेषकों में से 19 ने शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, दो ने 'होल्ड' की सलाह दी है और कई ने 'बेचें' की सलाह दी है। 12 महीने के विश्लेषकों के मूल्य लक्ष्य का औसत 14% की संभावित वृद्धि का संकेत देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement