Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बंगाल बिजनेस समिट में आए 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

बंगाल बिजनेस समिट में आए 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में 2 दिन में कुल 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस कार्यक्रम में अलग-अलग सेक्टर्स में 212 एमओयू साइन हुए हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 06, 2025 18:14 IST, Updated : Feb 06, 2025 18:14 IST
बंगाल बिजनेस समिट
Photo:FILE बंगाल बिजनेस समिट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि दो दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान राज्य को 4.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निवेशकों के लिए काफी आकर्षक जगह बना हुआ है। बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (BGBS) के समापन सत्र में बनर्जी ने कहा कि विभिन्न सेक्टर्स में 212 MoU और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए, जो निवेश स्थल के रूप में राज्य की क्षमता को उजागर करते हैं।

पैदा होंगी हजारों नौकरियां

उन्होंने कहा, ‘‘दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हमें 4,40,595 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे पश्चिम बंगाल में रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।’’ बनर्जी ने कहा कि बीजीबीएस 2025 को मिली ‘जबरदस्त प्रतिक्रिया’ बंगाल की ‘बढ़ती आर्थिक क्षमता’ का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने 2011 से अपनी सरकार के विकास प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों ने राज्य में 1.72 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठने में मदद की है। उन्होंने कहा, ‘‘इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्री और सोशल वेलफेयर पर हमारे निरंतर ध्यान ये परिणाम आए।’’

रिलायंस ने किया निवेश का कमिटमेंट

बीजीबीएस 2023 वर्जन में बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल को 3.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण रिलायंस इंडस्ट्रीज का निवेश कमिटमेंट रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दशक के अंत तक राज्य में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया है। शिखर सम्मेलन में अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हुईं, जिनमें कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में आईटीसी द्वारा एआई के लिए एक वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र का अनावरण भी शामिल है। जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने सालबोनी में 1,600 मेगावाट की बिजली परियोजना विकसित करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement