दुनिया की पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड जॉयआलुकास ने अपनी नई ब्रांड एंबेसडर के रूप में लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु को नियुक्त किया है। यह अवॉर्ड-विनिंग एक्ट्रेस जॉयआलुकास की टाइमलेस डिजाइनों और उनके उत्कृष्ट शिल्पकला के प्रेरणादायक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश करेंगी। यह साझेदारी दो प्रतिष्ठित प्रतीकों को एक साथ लाती है, जो परफेक्शन, प्रामाणिकता और ग्रेस के साथ गहरे जुड़े हुए हैं। सामंथा का आकर्षण और शैली जॉयआलुकास के तीन दशकों के सफर को पूरी तरह से दर्शाती है, जो कला, विश्वास और पूरी दुनिया के लाखों ग्राहकों की खुशी के लिए प्रतिबद्धता पर आधारित है।
'आधुनिक महिला की भावना को व्यक्त करती हैं सामंथा'
डॉ. जॉयअलुक्कास, चेयरमैन, जॉयआलुक्कास ग्रुप ने कहा कि सामंथा आधुनिक महिला की भावना- आत्मविश्वासी, स्टाइलिश, और विशिष्ट को व्यक्त करती हैं। उनका व्यक्तित्व हमारी परंपरा से गहरे जुड़े हुए हैं, जिसमें हम जीवन के सबसे खास पलों को शानदार ज्वेलरी के साथ मनाते हैं। हमें गर्व है कि वह जॉयआलुक्कास परिवार का हिस्सा बनेंगी, और हम वैश्विक स्तर पर ज्वेलरी प्रेमियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे।
सामंथा रुथ प्रभु ने जताई खुशी
सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ज्वेलरी हमेशा मेरे लिए एक व्यक्तिगत अभिव्यक्ति रही है। उसके पीछे एक भावना, उत्सव और ताकत की कहानी छिपी होती है और इससे भी अधिक जॉयआलुक्कास इन सभी पहलुओं को दर्शाता है। मैं एक ऐसे ब्रांड के साथ साझेदारी करने को लेकर बेहद खुश हूं, जो सुंदरता और गुण दोनों का उत्सव मनाता है और महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ चमकने के लिए प्रेरित करता है।
यह साझेदारी एक वैश्विक अभियान के माध्यम से जल्द ही जीवंत हो उठेगी, जिसमें सामंथा जॉयआलुक्कास की समृद्ध डिजाइन धरोहर को अपने खास अंदाज़ में प्रस्तुत करेंगी और इस ब्रांड की वैश्विक अपील को और भी बढ़ावा देंगी। अब जॉयआलुक्कास का प्रतिनिधित्व दो वैश्विक आइकॉन्स, सामंथा और प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल, करेंगे।






































